Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते राजनीति गरमाई हुई है. सभी बड़े दल में सत्ता में आने के लिए कड़ी मेहनत करने में जुटे हुए हैं. इस बार हरियाणा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. इसी बीच आप को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के नेता प्रवेश मेहता ने आप छोड़ भारतीय जनता पार्टी के दामन में शामिल हो गए है. फरीदाबाद में सांसद और केन्द्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर की मौजूदगी में प्रवेश मेहता ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है.
बता दें, आम आदमी पार्टी ने फरीदाबाद सीट से प्रवेश मेहता को टिकट दे मैदान में उतारा था.
प्रवेश मेहता के भाजपा में शामिल होने के बाद फरीदाबाद से बीजेपी प्रत्याशी विपुल गोयल ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि ओल्ड फरीदाबाद में आयोजित जनसबा के दौरान आप उम्मीदवार प्रवेश मेहता ने बीजेपी की सदस्यता हासिल कर ली है. मैं मेहता जी का भाजपा परिवार में स्वागत करता हूं. जनता के प्यार और आशीर्वाद से फरीदाबाद में ऐतिहासिक जीत का शंखनाद होगा. साथ ही बीजेपी तीसरी बार प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी.
जानिए कौन है प्रवेश मेहता?
प्रवेश मेहता ने अपने करीब 20 साल भाजपा के साथ रहने के बाद साल 2014 में हुए चुनाव के दौरान टिकट न मिलने पर पार्टी छोड़ दी थी. इसके बाद प्रवेश अभय चौटाला की पार्टी इनेलो में शामिल हुए. वहां से उन्हें टिकट मिली और उन्होंने चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. साल 2021 में प्रवेश मेहता ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया था. प्रवेश मेहता पेश से एक बिजनेसमैन है.
ये भी पढ़ें: Haryana: युवाओं को हर महीने 11 हजार, किसानों को मिलेगा 25 हजार का मुआवजा…, जानिए JJP-ASP के मेनिफेस्टों में क्या?