Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व उनकी बहन प्रियंका गांधी सोमवार से विजय संकल्प यात्रा लेकर निकल पड़े हैं. पहले दिन राहुल व प्रियंका गांधी ने हरियाणा के कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर आधा दर्जन विधानसभा हलकों में रोड शो किया. राहुल व प्रियंका हरियाणा में चार दिन रहकर कार्यकर्ताओं को लामबंद करेंगे.
हरियाणा में 'दर्द के दशक' का अंत करने के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी शक्ति के साथ एकजुट है, संगठित है, समर्पित है।
अब प्रदेश में 36 बिरादरियों की सरकार बनेगी, सबकी हिस्सेदारी तय करने वाली सरकार बनेगी, न्याय की सरकार बनेगी।
हरियाणा में कांग्रेस की आंधी आ रही है – अब हाथ बदलेगा… pic.twitter.com/WZQRqUsQAi
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 30, 2024
साेमवार काे विजय संकल्प यात्रा की शुरूआत से पहले नारायणगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम की खास बात यह रही कि यहां मंच पर राहुल गांधी की एक तरफ कुमारी सैलजा तो दूसरी तरफ भूपेंद्र सिंह हुड्डा बैठे हुए थे. मंच पर प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल तथा अन्य कई वरिष्ठ नेता माैजूद थे. कार्यक्रम के दौरान जब सभी नेता मंच पर फोटो करवाने के लिए खड़े हुए तो हुड्डा व कुमारी सैलजा के बीच में राहुल गांधी थे.
तभी अचानक घटनाक्रम को मोड़ देते हुए राहुल गांधी पीछे हटे और उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बड़ा होने के नाते कुमारी सैलजा का हाथ थमाते हुए सैलजा को थपकी दे डाली. इसके बाद राहुल गांधी पीछे हट गए और दोनों नेताओं को एकजुटता के साथ काम करने का संदेश दिया. राहुल गांधी की इस घटना को लेकर हरियाणा में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. नारायणगढ़ में रैली के दौरान हुड्डा व सैलजा के हाथ मिलवाने के बाद राहुल व प्रियंका दूसरे हलकों की तरफ आगे बढ़े.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: ‘हमें अडानी की नहीं, गरीब -किसान की सरकार चाहिए…’,राहुल गांधी ने BJP पर साधा निशाना