Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अपने अंतिम फेज में पहुंच चुका है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा के अंबाला से अपनी चुनावी यात्रा की शुरुआत की है. रैली में जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं यह जानना चाहता हूं कि बीजेपी की राज में गरीबों की जेब से कितना पैसा निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनता की जेब से पैसा निकाला जा रहा है और अमीरों की जेबों को भरा जा रहा है.
#WATCH अंबाला, हरियाणा: विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "… हरियाणा सरकार का पहला कदम है, यहां बदलाव तो होगा लेकिन जब दिल्ली में सरकार आएगी, मैं जानना चाहता हूं कि गरीबों की जेब में कितना पैसा जा रहा है और उनकी जेब से कितना पैसा निकल रहा है और मैं इसे छोड़ने… pic.twitter.com/L1lDTEBDtT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2024
अडानी नहीं गरीब-किसान की सरकार चाहिए : राहुल गांधी
#WATCH अंबाला, हरियाणा: विपक्ष के नेता व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "यह जो छोटी-छोटी पार्टियां हैं सब भाजपा के नियंत्रण में हैं। लड़ाई कांग्रेस और भाजपा के बीच है, आप कांग्रेस पार्टी को समर्थन दीजिए, यहां कांग्रेस पार्टी की सरकार लाइए। यहां आपके जेब से हर रोज़ अरबपतियों… pic.twitter.com/6rzjOr225a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2024
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि यह लड़ाई कांग्रेस -बीजेपी की नहीं, बल्कि विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ न्याय है, तो दूसरी तरफ अन्याय. यह सरकार मोदी जी की नहीं है बल्कि यह अडानी की सरकार है. हमें हरियाणा में अडानी जैसी लोगों की सरकार नहीं चाहिए. हमें हरियाणा में गरीब और किसानों की सरकार चाहिए. आगे राहुल गांधी ने संबोधन में कहा कि हरियाणा में जितनी भी छोटी-छोटी पार्टियां चुनाव लड़ रही है, वह सभी भाजपा की अपनी पार्टियां है. उनका रिमोर्ट कंट्रोल बीजेपी के पास है.
जाति जनगणना पर बोले राहुल गांधी
अपने संबोधन में राहुल गांधी ने जाति जनगणना की बात करते हुए कहा कि हमें यह पता लगाना जरुरी है कि किस जाति के लोग यहां पर रहते हैं. दिल्ली के 90 अफसर जो पूरे देश को चलाते हैं, इनमें से केवल 3 ओबीसी वर्ग से आते हैं, जबकि ओबीसी कुल आबादी की आधा यानि 60 प्रतिशत और दलित 15 प्रतिशत हैं. आगे उन्होंने कहा कि 100 रुपये में से केवल 1रुपये का फैसला दलित लेता है. इसलिए हम यह जानना चाहते हैं कि देश में कितने ओबीसी और दलित है.
बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा पर लगाए आरोप
राहुल ने अपने संबोधन में बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जब मैं कुछ दिन पहले अमेरिका गया था, वहां लोगों से मिला. वहां पर एक कमरे में 15-18 लोग एक साथ सो रहे हैं. उन लोगों ने मुझसे कहा कि हरियाणा में हमारे परिवार के लोगों से मिलिएगा. उन्होंने मुझे यह भी बताया कि अमेरिका आने के लिए उनके परिवार के लोगों ने खेत बेचे, ब्याज पर पैसे लेकर हमें यहां तक भेजा गया.
ये भी पढ़ें: Haryana: ‘राजनीतिक पर्यटन पर आ रहे’, राहुल गांधी की यात्रा पर सीएम सैनी का तीखा प्रहार