Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 5 दिन बचे हैं, सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी सारी ताकत झोंक दी है. सभी दलों के बड़े नेता रोजाना रैलियां और जनसभा को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता राहुल गांधी आज से हरियाणा दौरे पर है. आज से लेकर राहुल गांधी अगले तीन दिन यानि 3 अक्तूबर तक कई सारी जगहों पर जनता को संबोधित करते हुए अपने पार्टी उम्मीदवारों के लिए जनता से समर्थन मांगेंगे. इसी बीच हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने राहुल गांधी की इस यात्रा पर को लेकर उन पर निशाना साधा है.
#WATCH | Chandigarh: Haryana CM Nayab Singh Saini says, "In the last few days, it has become clear that the condition of Congress is also going to be like that of Madhya Pradesh and Chhattisgarh. Now even the leaders of Congress have started accepting this. This is the reason… pic.twitter.com/ouzOcM2DuD
— ANI (@ANI) September 30, 2024
सीएम सैनी ने कहा कि राहुल गांधी 2-3 हरियाणा दौरे पर आ रहे हैं. हरियाणा टूरिस्ट के लिए एक अच्छी जगह है. पिछले 10 सालों में भाजपा ने हरियाणा के विकास के लिए काफी काम किया है. वह (राहुल गांधी) आए और अच्छे से अपनी यात्रा करें. लेकिन हरियाणा की जनता के मन में उनसे कई सवाल है, जो वह उसे पूछना चाहती है. जनता राहुल गांधी से यह पूछना चाहती है कि हुड्डा की सरकार में हुई खर्ची-पर्ची भर्ती में वह चुप क्यों हैं? साथ ही हरियाणा की दलित जनता यह पूछना चाहती है कि वह आरक्षण का खिलाफ आवाज उठाने के बाद किस मुंह से हरियाणा आए हैं? राहुल गांधी को जनता के सभी प्रश्नों के जवाब देने चाहिए.
मुख्यमंत्री सैनी का कांग्रेस पर हमला
सीएम सैनी ने दावा करते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से कांग्रेस पार्टी को देख कर लग रहा है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसा हाल अब कांग्रेस का होने वाला है. इस बात को पार्टी के नेता भी जानते हैं. इसी वजह से हरियाणा में पिछले 10-15 दिनों में कांग्रेस पार्टी का कोई भी बड़ा नेता नहीं आया है.
बता दें, राहुल गांधी आज (सोमवार) को अंबाला जिले के अंतर्गत आने वाली नारायणगढ़ क्षेत्र में रैली के दौरान जनका को संबोधित करेंगे. अपनी रैली का समापन वह कुरक्षेत्र में करेंगे. इस दौरान उनके साथ प्रियंका गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदय भान और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा भी मौजूद रहेगी.
ये भी पढ़ें: Haryana: ‘कांग्रेस तुष्टीकरण में अंधी हो चुकी है…’ अमित शाह का विपक्ष पर हमला