30 September History: 30 सितंबर, 1993 का वो दिन विनाशकरी था, जब महाराष्ट्र के लातूर जिले में आए भूकंप ने संपूर्ण राज्य को हिलाकर रख दिया था. यह भूकंप भारतीय उपमहाद्वीप के सबसे घातक भूकंपों में से एक माना जाता है. लातूर में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 थी. यह भूकंप सुबह करीब चार बजे आया था. तब अधिकांश लोग अपने घरों में सो रहे थे. भूकंप इतना तेज था कि लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला और देखते-देखते उनके मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गए.