Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) के दो दिग्गज नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) और कुमारी सैलजा (Kumari Selja) एक साथ मंच शेयर करते हुए नजर आए. गुरुवार को करनाल के असंध विधानसभा सीट पर राहुल गांधी की रैली के दौरान इन दोनों नेताओं ने भी जनता को सबोधित किया.
भूपेन्द्र हुड्डा ने कुमारी सैलजा को बोला वरिषठ नेता
जन नायक @RahulGandhi
जी आज हरियाणा मेंआ रही है कांग्रेस ! #AaRahiHaiCongress pic.twitter.com/JJnpXK4HUi
— Haryana Congress (@INCHaryana) September 26, 2024
राहुल गांधी के संबोधन के बाद भूपेन्द्र हुड्डा ने अपना भाषण दिया. जिस दौरान उन्होंने कुमारी सैलजा को अपनी बहन बताया. साथ ही उनके नाम के आगे कांग्रेस का वरिष्ठ नेता भी जोड़ा. हुड्डा ने अपने भाषण में बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा का झूठ 5 अक्तूबर को सबके सामने आ जाएगा. पार्टी एमएसपी की बात तो हमेशा करती है, लेकिन इसकी गारंटी देना नहीं चाहती है.
आगे हुड्डा ने जनता से सैलजा के समर्थक विधायकों को भारी मात्रा में वोट देने की अपील की है. और कहा कि कांग्रेस द्वारा संकल्प पत्र में जो 7 गारंटी की घोषणाएं की गई. वह सभी वादे पूरे होंगे. हमने पहले भी अपने वादों को पूरा किया है .
कुमारी सैलजा ने भूपेन्द्र हुड्डा को किया अनदेखा
भूपेन्द्र हुड्डा के अलावा कुमारी सैलजा ने भी राहुल गांधी की रैली में करीब 4-5 मिनट का भाषण दिया. कुमारी सैलजा ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की खूब तारीफ की और उन्हें कांग्रेस पार्टी का लोकप्रिय नेता बताया. इसके अलावा कुमारी सैलजा ने भूपेन्द्र हुड्डा को केवल श्री भूपेन्द्र हुड्डा कहा. आगे उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी लोकसभा में अपने विचार रखते हैं, तो विपक्ष के हाथ-पांव फूल जाते हैं. उनके प्रश्न का कोई जवाब नहीं दे पाता है. बीजेपी पर तंज कसते हुए सैलजा ने कहा कि पिछले 10 साल के कुशासन का अंत 8 अक्तूबर को होने वाला है.
ये भी पढ़ें: Haryana: राहुल गांधी बीजेपी पर हुए हमलावर, कहा- ‘रोजगार को लेकर सरकार को घेरा’