Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में 15वीं विधानसभा के होने वाले चुनावों को लेकर सियासती गरमाई हुई है. सभी पार्टियां में सत्ता में आने और बनने रहने के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं. इसी बीच प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी ने विनेश फोगाट को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. साथ ही हरियाणा बीजेपी द्वारा पिछले 10 सालों के अंतर्गत किए कामकाजों के बारे में भी जनता के सामने खुलकर बात की है.
हाल ही में हुए एक मीडिया प्रोग्राम में सीएम सैनी ने कहा कि पिछले 10 सालों से हरियाणा में बिना किसी भेदभाव के कामों को किया गया है. अगर मेरे पास 100 लोग काम लेकर आए , तो पहले दिन मैंने 50 लोगों के काम किए और बाकी 50 लोगों के काम को मैने अगले दिन किया. लेकिन मैंने कभी किसी के काम को पैंडिंग नहीं छोड़ा है. बीते 10 सालों के अंदर हरियाणा की जमीन आसमान में काफी अंतर आ गया है. मैरी इस बात से लोग भी सहमत होंगे. हमारी हमेशा से यही उम्मीद रही है कि जो भी व्यक्ति हमारे पास आए, उसका काम पूरा हो.
विनेश को लेकर सीएम नायब ने बोली बड़ी बात
सीएम सैनी ने कहा कि विनेश फोगाट हमारी हरियाणा की बेटी है. जब ओलपिंक के दौरान उन्हें 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया था. तब हमारी सरकार ने कहा थी हम उन्हें पूरा सम्मान देंगे. लेकिन कांग्रेस ने उन खिलाड़ियों के कंधे पर बंदूक रख कर निशाना साधा है. हाल ही में विनेश ने दावा किया कि उन्हें हमारी सरकार के द्वारा कुछ नहीं मिला है. आगे सीएम नायब ने कहा कि आचार सहिंता लगने की वजह से अभी कुछ नहीं कर सकते. वरना हमने डेट पहले से ही फिक्स कर दी थी.
बार-बार नहीं फैलेगा कांग्रेस का झूठ, बोले सीएम सैनी
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार की नियत पर कोई सवाल नहीं है. कांग्रेस के शासनकाल के दौरान लोगों की बातें सुनी नहीं जाती थी, जनता केवल घुमते रह जाती थी.आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2 साल पहले हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने एक झूठी स्क्रिप्ट लिखी थी. आज वहां कांग्रेस की सरकार को दो साल हो गए हैं. लेकिन अभी तक वादे पूरे नहीं हुए. एक बार कांग्रेस अपना झूठ फैलाने में कामयाबी हो चुकी है, लेकिन बार-बार ऐसा नहीं हो सकता है. लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने झूठ फैलाया था कि तीसरी बार मोदी सरकार आते ही वह संविधान खत्म कर देंगे. आरक्षण खत्म कर देंगे.
ये भी पढ़ें: Haryana: बागी नेता चित्रा सरवारा पर कांग्रेस हुई सख्त, पार्टी ने 6 साल के लिए किया निष्कासित