Delhi News CM Oath Ceremony 2024: आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी (Atishi) ने दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री (Delhi New CM) के रुप में आज (21 सितंबर) को शपथ ले ली है. आतिशी के साथ-साथ आप के 5 मंत्रियों ने भी शपथ ली है. दिल्ली की नई सरकार आतिशी के मंत्रिमंडल में कैलाश गहलोत,इमरान हुसैन, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और मुकेश अहलावत को जगह मिली है. बता दें, इस बार मंत्रिमंडल में मुकेश अहलावत एक नया चेहरा है.
#WATCH AAP नेता आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने उन्हें शपथ दिलाई। pic.twitter.com/ww1IuVAXGS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 21, 2024
#WATCH AAP नेता गोपाल राय ने आतिशी नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। pic.twitter.com/YidkKdrJ3H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 21, 2024
आपको बता दें, आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक है. 13 सितंबर को तिहाड़ जेल से आने के दो दिन बाद 15 सितंबर को पूर्व सीएम केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी. बीते मंगलवार को केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सेक्सेना को अपना रिजाइन सौंपा था. उसी दौरान आतिशी ने उपराज्यपाल के सामने अपनी नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था.
आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गई है. इससे पहले सुषमा स्वराज और शीला दक्षित बतौर दिल्ली सीएम का पद संभाल चुके हैं.