Sri Lanka Presidential Elections 2024: श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हो गई. साल 2022 के सबसे खराब आर्थिक संकट के बाद श्रीलंका में यह पहला राष्ट्रपति चुनाव है. इस चुनाव में लगभग एक करोड़ 70 लाख लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव के लिए समूचे देश में 13,400 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
आर्थिक मंदी के दौरान श्रीलंका की सरकार को जनता के गुस्सा सामना करना पड़ा था. राष्ट्रपति चुनाव में 38 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला मौजूदा राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघ, विपक्ष के नेता साजिथ प्रेमदासा और वामपंथी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके के बीच है.
मतदाता शाम पांच बजे तक अपने अधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. चुनाव परिणाम रविवार को घोषित किया जाएगा. 75 वर्षीय विक्रमसिंघे ने जुलाई 2022 में पदभार संभाला था. आर्थिक मंदी के दौरान विरोध प्रदर्शन के बाद उनके पूर्ववर्ती गोटबाया राजपक्षे को देश छोड़कर भागना पड़ा था. बाद में उन्हें इस्तीफा देना पड़ा.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: US की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, QUAD लीडर्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा