Haryana Assembly Elections 2024: जेजेपी (JJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा है कि अपने घोषणा पत्र में मुफ्त बिजली, सिलेंडर के 500 रूपए देने जैसे बड़े-बड़े वादे करने वाली बीजेपी-कांग्रेस मौका आने पर जनता को धोखा देती है. पिछले 20 सालों से हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस की सरकार रही है, लेकिन दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने कभी जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया. जेजेपी की गठबंधन सरकार में मात्र 20 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी लेकिन जेजेपी ने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत, बीसीए को आठ प्रतिशत आरक्षण देने, युवाओं के लिए 75 प्रतिशत रोजगार कानून बनाने जैसे अपने घोषणा के करीब 90 प्रतिशत वादों को पूरा करके आमजन का भला करके दिखाया है.
वह शुक्रवार को फतेहाबाद में जेजेपी-एएसपी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि चुनाव के समय में जनता को अपने हितैषी की पहचान करने की जरूरत है. जेजेपी ने चौधरी देवीलाल की तरह जनता के बीच जो बातें कही, उन्हें मौका मिलने पर कानूनी रूप देकर जनहितैषी कार्य किए है. अजय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों कभी हरियाणा का भला नहीं कर सकती क्योंकि ये सिर्फ जुमलेबाजी करके लोगों को बरगलाने का काम करती है. अजय चौटाला ने कहा कि बुढ़ापा पेंशन चौधरी देवीलाल द्वारा शुरू की गई योजना है और जेजेपी की सोच इसे 5100 रूपए करने की है और जेजेपी ही इसे मौका मिलने पर बढ़ाएगी. उन्होंने कहा कि जेजेपी की सरकार में हिस्सेदारी के कारण ही आज बुजुर्गों को तीन हजार रुपए पेंशन मिल रही है, जो कि देशभर में सर्वाधिक है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: हरियाणा के दंगल में BJP-कांग्रेस ने बांधे वादों के पुल, जानिए किसान,जवान और पहलवान के लिए घोषणा पत्र में क्या ?