Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चनाव को लेकर दोनों राजनीतिक पार्टियां ने जनता को अपने हित करने के लिए अपने वादों का पिटारा यानि घोषणा पत्र जारी कर दिया है. जहां एक तरफ कांग्रेस ने बुधवार को हरियाणा की जनता के लिए 7 वादे किए थे. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र जारी किया है.
अगर दोनों ही पार्टियों की घोषणा पत्र को ध्यान से देखें तो उसमें 4 वर्गों को अहम केद्र बनाया गया है. जो हैं किसान, पहलवान, गरीब और नौजवान.
कुछ दिनों पहले हरियाणा दौरे में आए गृह मंत्री अमित शाह ने अग्निवीरों की योजना को लेकर विपक्ष पर निशाना साधता था तो दूसरी तरफ कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा ने मीडिया के साथ दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था कि हरियाणा केवल जय किसान, जय जवान, जय पहलवान और जय जवान सेना से जाना जाता है.
इन बार हरियाणा में होने वाले चुनावों में अग्निवीर एक अमह मुद्दा है, तो बीडेपी ने अपने घोषणापपत्र में सभी हरियाणवीं अग्निवीरों को सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया है. चलिए जानते हैं कि किसान. पहलवान , नौजवानों के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में क्या-क्या दिया है
नौजवानों के लिए क्या है? घोषणा पत्र में
पिछले कई महीनें से हरियाणा में सेना और अग्निवीर काफी बड़ा मुद्दा रहा है. देश की कुल आबादी में हरियाणा की आबादी केवल 2 प्रतिशत है और सेना में हरियाणा की सहयोगीदारी 10 प्रतिशत है. ऐसे में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 2 लाख खाली पदों पर नियुक्ति करने का वादा किया है. साथ ही हरियाणा को नशा मुक्ति बनाने की पहल भी की है.
तो वहीं बीजेपी ने हरियाणा में अग्निवीरो को सरकारी नौकरी देने का संकल्प किया है. इसके साथ ही 5 लाख युवाओं को अन्य रोजगार के अवसर और नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना के तहत हर महीने स्टाइपेंड देने का वादा भी किया है. और 2 लाख युवाओं को बिना किसी पर्ची-खर्ची के रोजगार देने का भी वादा किया है.
महिलाओं के लिए घोषणा पत्र में क्या है?
बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का फैसला किया है. साथ ही कॉलेज जाने वाली छात्रोंको स्कूटी देने का वादा भी किया है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने महिलाओं को हर महीने 2000 हजार रुपये और 500 रुपये का सिलैण्डर देने का वादा किया है.
पहलवानों के लिए घोषणा पत्र में देखिए क्या?
हरियाणा में पहलवान का विषय हमेशा से खास रहा है. डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न मामले में आरोप लगाते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पर आंदोलन किया था. इस आंदोलन का मुख्य फैस भारतीय रेसलर साक्षी मालिक थी. इसके अलावा दो और पहलवान चर्चा में आए वह विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया है. हाल में पेरिस ओलपिंक में 100 ग्राम अधिक वजन होने केी वजह से विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करार दिया था. जिसके कुछ दिनों बाद विनेश फोगाट ने बजंरग पूनिया संग कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली थी. इसके अलावा विनेश इस बार जुलाना सीट से चुनाव भी लड़ रही है.
वहीं भाजपा ने पहलावनों के हर जिले में ओलपिंक नर्सरी खोलने का वादा किया है.
किसानों को लेकर क्या है? घोषणा पत्र
हरियाणा में किसान आंदोलन इस बार चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा है. प्रदेश के किसान हरियाणा की सरकार के नाखुश दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस ने किसान कार्ड खेलते हुए किसानों की प्रमुख मांग न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का वादा किया है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने किसानों के लिए 24फसलों की खरीदी को एमएसपी पर खरीदने का वादा किया है. बता दें, सीएम सेनी ने हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में 14 की जगह अब 24 फसलों पर एमएसपी की खरीदी करने का फैसला कर चुके थे.
गरीबों से किया ये वादा
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में गरीब वर्ग को ध्यान में रखते हुए 300 यूनिट फ्री बिजली और 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराने का वादा किया है. तो बीजेपी ने चिरायु आयुष्मान योजना के तहत 10 लाख तक का मुफ्त इलाज और 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को 5 लाख का अलग से मुफ्त इलाज कराने का संकल्प अपने घोषणा पत्र में किया है.
ये भी पढ़ें: Haryana: चुनाव के बीच करनाल पहुंचे राहुल गांधी, अमेरिका में घायल युवक के परिवार से की मुलाकात