Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में होने वाले चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए सत्तारुढ़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र (BJP Manifesto) जारी कर दिया है. पार्टी ने चुनाव के लिए जारी मेनिफेस्टो को संकल्प पत्र का नाम दिया है. पार्टी के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की मौजूदगी में घोषणा पत्र को जारी किया गया. इस दौरान प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह बड़ौली भी उपस्थित रहें. इस संकल्प पत्र में पार्टी ने कुल 20 वादे किए हैं. बीजेपी ने महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना शुरु की है जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया है.
#WATCH केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा आज हरियाणा के रोहतक में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे।
इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी मौजूद हैं। pic.twitter.com/vjj0z6UgWA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2024
यहां देखें बीजेपी के 20 संकल्प
नॉन स्टॉप हरियाणा का संकल्प पत्र
प्रमुख 20 संकल्प #BJPHaryanaSankalpPatra pic.twitter.com/Cci9hM96pB— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 19, 2024
- दो लाख युवाओं को बिना खर्ची-बिना पर्ची के मिलेगी सरकारी नौकरी.
- चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत हर परिवार का 10 लाख तक का मुफ्त इलाज. साथ ही परिवार में 70 साल से अधिक आयु के
- बुजर्गों को अलग से 5 लाख तक का इलाज फ्री मिलेगा.
- न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत 24 फसलों की खरीदी होगी.
- पांच लाख युवाओं को रोजगार के लिए अन्य मौके दिए जाएंगे.
- हर घर गृहिणी योजना के तहत 500 रुपये के सिलैण्डर दिए जाएंगे.
- IMT खरखौदा की तर्ज पर प्रदेश में 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण किया जाएगा. हर शहर में 50 हजार स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्योमियो को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा.
- DA और पेंशनों को जोड़ने के लिए साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेशनों में बढ़ोत्तरी होगी.
- हर हरियाणवीं अग्निवीर को सरकारी नौकरी दी जाएगी.
- हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केन्द्र बनाकर आधनिक स्किल का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे.
- सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस और सभी सभी अस्पतालों में मुफ्त डायग्नोसिस.
- अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में कॉलेज जाने वाली हर छात्रा को स्कूटर मिलेगा.
- दक्षिण हरियाणा में एक इंटरनेशनल लेवल पर अरावली जंगल सफारी पार्क बनाया जाएगा.
- शहरी-ग्रामीण इलाकों में 5 लाख आवास.
- हर जिले में ओलपिंक खेलों की नर्सरी.
सीएम सैनी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि यह कोई चुनावी घोषमापत्र नहीं है. आगे उन्होंने कहा कि साल 2019 में किए गए सभी वादे हमने पूरा किया. दूसरे पार्टियों द्वारा किए गए वादे वास्तविक नहीं होते हैं. असल दुनिया में उसे पूरा करना मुमकिन नहीं है.
ये भी पढ़ें: Haryana: 15वीं विधानसभा में किंगमेकर बन सकते हैं निर्दलीय विधायक