Haryana Assembly Elections 2024: केंद्रीय पूर्व खेल मंत्री एवं हिमाचल प्रदेश से सांसद अनुराग ठाकुर बुधवार को रतिया पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल के लिए चुनाव प्रचार किया. अनुराग ठाकुर ने दर्जनभर गांव में जनसभाओं को संबोधित कर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सुनीता दुग्गल के लिए वोटों की अपील की.
सरकार बनाने की ग़लतफ़हमी में जी रही कांग्रेस हरियाणा में खर्ची-पर्ची का राज वापस लाने का सपना देख रही है।
कांग्रेस सरकारी नौकरियाँ बेचने की तैयारी कर रही है। इनके नेता गली-गली कहते घूम रहे कि सरकार आएगी तो पहले अपना और अपने रिश्तेदारों का घर भरेंगे, रेवड़ियों की तरह अपनों को… pic.twitter.com/b1spB69I8w
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) September 18, 2024
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और अन्य भाजपा नेताओं का रतिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रतिया शहर, गांव चानचक, काताखेड़ी, बोसवाल, धिड़, बहलभूमिया, रजाबाद, रामपुरा सहित अन्य गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया. यहां जनसभाओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने देश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं.
युवाओं व महिलाओं के साथ-साथ हर वर्ग के उत्थान के लिए योजनाएं बनाईं. आज देश में ऐसा कोई वर्ग नहीं है, जिसके लिए केंद्र और राज्य सरकार ने योजना का लाभ न पहुंचाया हो. सभाओं में सुनीता दुग्गल ने पूर्व में कांग्रेस की सरकारों पर निशाना साधा और कहा कि पूर्व की सरकारों ने प्रदेश के विकास के नाम पर कुछ नहीं किया. प्रदेश की आधी से ज्यादा आबादी ग्रामीण आंचल में है.
खासकर रतिया विधानसभा क्षेत्र की 88 प्रतिशत से अधिक आबादी गांवों में बसती है, मगर अफसोस की बात है कि पूर्व की सरकारों ने कोई ध्यान नहीं दिया. पिछले 10 वर्षों में प्रदेश की भाजपा सरकार ने गांव-गांव तक सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास किया. चाहे 24 घंटे बिजली देने की बात हो, स्वच्छ पेयजल की निर्बाध आपूर्ति हो या फिर स्कूल को अपग्रेड करना हो. इसके अतिरिक्त युवाओं को शिक्षा और खेलों के प्रति आकर्षित करने के लिए गांवों में खेल स्टेडियम, व्यायामशालाएं बनवाईं. उन्होंने कहा कि अगर इलाके की जनता उन्हें मौका देती है, तो आने वाले समय में रतिया विधानसभा के हर गांवों में ई-लाईब्रेरी होगी ताकि बच्चे और बच्चियों को पढ़ने के लिए बाहर न जाना पड़े.
इस अवसर पर हरकोफेड के चेयरमेन एवं पूर्व जिलाध्यक्ष वेद फूलां, ठाकुर भवानी सिंह, प्रदेश के युवा अध्यक्ष रहे राहुल राणा, जिला महामंत्री जगजीत हुड्डा, बीबो इंदौरा, मंजू बाजीगर, मंडल अध्यक्ष हवा सिंह, हरीश आहूजा मंडल अध्यक्ष, जिप चेयरपर्सन प्रतिनिधि सुभाष खिचड़ सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: गरीबों को 2 कमरे का मकान, 300 यूनिट बिजली फ्री, 2 लाख नौकरियां… कांग्रेस ने हरियाणा में जारी किया घोषणा पत्र