Haryana Congress Manifesto: हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने चुनाव को लेकर सकंल्प पत्र बुधवार (18 सितंबर) को जारी कर दिया है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनता को सात गारंटियां गिनाईं हैं. पार्टी अध्यक्ष ने दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में हरियाणा चुनाव के लिए घोषमा पत्र जारी किया. उस दौरान वहां पर कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष उदय भान भी मौजूद रहे.
लाईव: हरियाणा के लिए कांग्रेस की गारंटी का अनावरण
📍AICC कार्यालय #HaathBadlegaHalaat
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 18, 2024
संकल्प पत्र जारी करते हुए पार्टी अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि अगर राज्य में हमारी सरकार बनती है तो महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपए, 500 रुपए का गैस सिलैण्डर और गरीब परिवारों को 100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे.
कांग्रेस ने हरियाणा की जनता से किए सात पक्के वादे
हरियाणा के लिए कांग्रेस पार्टी के 7 वादे, पक्के इरादे!
हरियाणा के हर तबके के कल्याण के लिए कांग्रेस पार्टी प्रतिबद्ध है।#aarahihaicongress#7VaadePakkeIraade pic.twitter.com/0J09SCPakL
— Haryana Congress (@INCHaryana) September 18, 2024
- महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपए दिए जाएंगे. साथ ही मंहगाई का बोझ कम करने के लिए 500 रुपये का सिलैण्डर दिया जाएगा.
- पुरानी पेंशन योजना को फिर से शुरु किया जाएगा. जिसके चलते वृद्धावस्था, विधवा महिलाओं और दिव्यांगों को 6000 रुपए पेंशन के तौर पर दिए जाएंगे.
- हरियाणा को नशा मुक्त किया जाएगा. साथ ही जनता को 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी.
- चिंरजीवी योजना के तहत 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज किया जाएगा.
- जाति जनगणना कराई जाएगी. साथ ही क्रीमालेयर की सीमा को 10 लाख रुपए तक बढ़ाया जाएगा.
- गरीबों को 100-100 गज का प्लॉट दिया जाएगा. साथ ही साढ़े तीन 3 लाख रुपये की लागत वाले 2 कमरे दिए जांएगे.
- 2 लाख खाली पदों पर भर्ती करवाई जाएगी. साथ ही किसानों को MSP कानून की गारंटी दी जाएगी और तत्काल फसलों का मुआवजा भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें: बागी विधायक हरियाणा चुनाव में बिगाड़ सकते हैं बीजेपी-कांग्रेस का गेम