PM Narendra Modi Turns 74: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित तमाम नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके 74वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपने अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बल पर असाधारण नेतृत्व प्रदान किया है तथा देश की समृद्धि और प्रतिष्ठा में वृद्धि की है। मेरी कामना है कि आपके द्वारा राष्ट्र प्रथम की भावना से किए जा रहे अभिनव…
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 17, 2024
राष्ट्रपति मुर्मू ने एक्स पर पोस्ट किया, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आपने अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बल पर असाधारण नेतृत्व प्रदान किया है तथा देश की समृद्धि और प्रतिष्ठा में वृद्धि की है. मेरी कामना है कि आपके द्वारा राष्ट्र प्रथम की भावना से किए जा रहे अभिनव प्रयासों से भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का मार्ग प्रशस्त हो. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आप दीर्घायु हों तथा सदैव स्वस्थ और सानंद रहें.”
Heartfelt wishes to @narendramodi ji on his birthday!
In governance for over two decades, and as Prime Minister over a decade in historic third continual term, he has aroused the soul of Bharat, stimulated its cultural values, nurtured its civilisational ethos and firmly set it… pic.twitter.com/DLubQaCki0
— Vice-President of India (@VPIndia) September 17, 2024
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने एक्स पर पोस्ट किया, “नरेन्द्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएँ! दो दशकों से अधिक समय तक शासन में और ऐतिहासिक तीसरे लगातार कार्यकाल में एक दशक से अधिक समय तक प्रधानमंत्री के रूप में, उन्होंने भारत की आत्मा को जगाया है, इसके सांस्कृतिक मूल्यों को प्रेरित किया है, इसके सभ्यतागत लोकाचार का पोषण किया है और इसे 2047 तक विकसित भारत की दिशा में अभूतपूर्व विकास पथ पर मजबूती से स्थापित किया है.”
140 करोड़ देश वासियों के जीवन को सुखमय बनाने के लिए अविराम साधनारत, विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के स्वप्न दृष्टा, हम सभी के मार्गदर्शक, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हृदयतल से बधाई!
Nation First की पावन भावना से ओतप्रोत,… pic.twitter.com/R1M2m1eEBk
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 16, 2024
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, 140 करोड़ देश वासियों के जीवन को सुखमय बनाने के लिए अविराम साधनारत, विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के स्वप्न दृष्टा, हम सभी के मार्गदर्शक, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हृदयतल से बधाई!
Best wishes to Prime Minister, Shri Narendra Modi Ji on his birthday. May he be blessed with good health and long life.@narendramodi
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 17, 2024
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं. उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु का आशीर्वाद मिले.”
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूँ।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 17, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया, “माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.”
साभार – हिंदुस्थान समाचार