Haryana Assembly Elections 2024: देश के गृह मंत्री अमित शाह ने (Amit Shah) आज (17 सितंबर) को लोहारु विधानसभा सीट पर चुने गए उम्मीदवार जे.पी. दलाल के समर्थन में बहल के खेल स्टेडियम में रैली के माध्यम से जनता को संबोधित किया. अमित शाह ने स्टार प्रचारक के रुप में प्रदेश में पहली रैली की शुरुआत की है. अमित शाह ने रैली के दौरान जनता को संबोधित करते हुए हरियाणा के किसान और खिलाड़ी सबके बारे में बात की है.
इस मौके पर मंच पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, हरियाणा चुनाव सहप्रभारी बिप्लब कुमार देब, भाजपा वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई, भाजपा नेत्री व राज्यसभा सांसद किरण चौधरी, भाजपा प्रत्याशी जेपी दलाल सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।
बेहल, भिवानी (हरियाणा): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, " देश को जब जरूरत पड़ी उस समय खाद्यान्न के भंडार भरने का काम मेरे हरियाणा के किसान ने किया है। अभी ओलंपिक और पैरालंपिक हुए। जब भारत का नाम उस तालिका में आता है, तो हमारा हरियाणा सबसे ऊपर होता है। हरियाणा ने धाकड़ वीर… pic.twitter.com/m6SdnhvD33
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2024
अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले कांग्रेस शासन में खर्ची और पर्ची के माध्यम से लोगों को सरकारी नौकरी मिलती थी, लेकिन पिछले 10 सालों से मोदी सरकार के आने के बाद न खर्ची और पर्ची केवल काबिलियत के आधार पर लोगों को नौकरी मिलती है. सीएम सैनी नए संकल्प के साथ आगे बढ़े हैं अब उस संकल्प को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी आपकी हैं.
आर्टिकल 370 वापस लाने की बात पर बोले अमित शाह
मोदी जी के नेतृत्व में हरियाणा की भाजपा सरकार की नीतियों में किसानहित ही प्राथमिक रही है। हरियाणा के लोहारू में जनसभा को संबोधित कर रहा हूँ… https://t.co/D1O9m0DVrH
— Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2024
लोहारु विधानसभा सीट पर जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने बोला कि कांग्रेस के राहुल बाबा सुन लो हमारी बात, जब तक बीजेपी की सरकार है कश्मीर की तरफ आंख उठाकर भी मत देखना है. कश्मीर से आर्टिकल 370 हटना अच्छी बात हैं या बुरी. आगे उन्होंने कहा कि हम तो वह पार्टी हैं, जो ये बोलते हैं कि पाकिस्तान वाला कश्मीर भी हमारा है , लेकिन कांग्रेस इस आर्टिकल 370 को वापस लाना चाहती है.
24 फसलें MSP पर खरीदता है किसान
जनसबा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आज दो किसान 24 फसलों को एमएसपी पर खरीद रहे हैं, लेकिन हुड्डा के राज में केवल किसान 4 ही फसलों को एमएसपी पर खरीदते थै. आज मेरा सवाल हु्ड्डा से है कि राज तो तुमने भी अपने शासन के दौरान खूब किया है. लेकिन आज केवल एमएसपी-एमएसपी का जाप करते रहते हैं. आज के समय में सैनी सरकार किसान के एक दाने को भी व्यर्थ नहीं जाने देगी.
‘अग्निवीर आरक्षण’ पर बोले अमित शाह
#WATCH बेहल, भिवानी (हरियाणा): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "मैं हुड्डा साहब से पूछना चाहता हूं कि 40 साल से जवान 'वन रैंक वन पेंशन' की मांग कर रहे थे लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उन्हें ये नहीं दिया। परंतु जब जनता ने 2014 में मोदी जी को पीएम बनाया और 2015 में पीएम ने 'वन… pic.twitter.com/reqexkWMj0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2024
गृह मंत्री अमित शाह ने अग्निवीर को 20 प्रतिशत आरक्षण वाली बात को लेकर कहा कि हमने अभी-अभी अग्निवीर 20 प्रतिशत आरक्षण देने वाली एक नई योजना बनाई है, लेकिन कांग्रेस झूठी अफवाहे फैला रहे हैं कि अब अग्निवीरों का क्या होगा. मैं हु्ड्डा साहब से यह पूछना चाहता हूं कि जब जवान पिछले 40 सालों से वन रैंक वन पेंशन’ की मांग कर रहे थे, तो आपने उनकी ये मांगं पूरी क्यों नहीं की? लेकिन पीएम मोदी ने 2014 में सत्ता में आते ही 2015 में ‘वन रैंक वन पेंशन’ देने का काम किया.
#WATCH बेहल, भिवानी (हरियाणा): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "अग्निवीर योजना पर भी कांग्रेस वाले विशेषकर राहुल बाबा राजनीति कर रहे हैं, अफवाह फैला रहे हैं। जब मैंने यहां के मुख्यमंत्री नायब सैनी जी से कहा कि भारत सरकार के गृह विभाग ने, देश भर की पुलिस ने अग्निवीरों को 20%… pic.twitter.com/NNQoUIWWCx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2024
अग्निवीर योजना पर कांग्रेस पूरी तरह से राजीनित कर रही है. खासतौर से राहुल बाबा. कांग्रेस द्वारा फैलाई जा रही अफवाहें पूरी तरह से झूठ हैं, मैं गारंटी देता हूं कि कोई भीअग्निवीर बिना नौकरी के नहीं रहेगा.
ये भी पढ़ें: Haryana: गोपाल कांडा के समर्थन में उतरी BJP, रोहताश जांगड़ा ने सिरसा ने नामांकन लिया वापस