Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते सियासी तपीश तेज हो गई है. राज्य में हैट्रिक लगाने के लिए बीजेपी बेताब है. इसी के चलते हुए पार्टी ने निर्दलीय उम्मीदवार गोपाल कांडा का समर्थन करने का फैसला लिया है. सिरसा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार रोहताश जांगड़ा ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. पार्टी से नामांकन लेने के बाद रोहताश ने कहा कि मैंने पार्टी के कहने पर नामांकन किया था और पार्टी के कहने पर मैंने अपना नामांकन वापस ले लिया है.
इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा 90 में से 89 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सिरसा विधानसभा सीट पर गोपाल कांडा का सीधा मुकाबला जेजेपी के पवन शेरपुरा और कांग्रेस के उम्मीदवार गोकुल सेतिया से होगा.
रोहताश जांगड़ा ने अपना नामाकंन वापस लेने के बाद कहा कि मैंने साल 1980 में बीजेपी संगठन ज्वाइन किया था. पार्टी जो भी आदेश देगी मैं उसका पालन करुंगा. बीजेपी अपनी तीसरी बार अपनी सरकार बनाने और कांग्रेस को हराने के लिए जो भी फैसला लेगी वह सर्वमान्य होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी एनडीए का प्रत्याशी होगा उसका समर्थन होगा.
हरियाणा में 5 अक्टूबर को होगी वोटिंग
हरियाणा में 5 अक्टूबर को एक ही चरण में सभी 90 सीटों पर वोटिंग होगी.8 अक्तूबर को नतीजे घोषित होंगे, इस बार चुनाव में लगभग 1500 से ज्यादा उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया है. बता दें, नामांकन लेने की आज (16 सितंबर) आखिरी तारीख है.
ये भी पढ़ें: Haryana Elections 2024: दुष्यंत चौटाला की सीट पर मंडराया खतरा, उचाना में काले झंडे दिखा हुआ विरोध