Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2024) में महज कुछ ही दिन बचे हैं. सभी रानजीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. हरियाणा की राजनीति शुरुआत से ही काफी दिलचस्प रही है. हरियाणा की राजनीति में भजनलाल, देवीलाल और बंसीलाल का रोल बेहद अहम माना जाता है. इनके राजनीतिक किस्से आज तक यहां पर लोगों के द्वारा याद किए जाते हैं. बेशक अब यह लोग राजनीति से दूर हो गए हो, लेकिन इनका खून अभी भी हरियाणा की राजनीति में प्रभावशाली माना जाता है. देवीलाल , भजनलाल और बंसीलाल के परिवार से कुल मिलाकर इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं.
भजन लाल का राजनीति करियर काफी प्रभावशील रहा है. भजन लाल के परिवार से इस बार चुनाव में तीन लोग प्रत्याशी के रुप में उतरे हैं. भजन लाल के बेटे चंद्र मोहन, उनके पोते भव्य बिश्नोई और दुरा राम के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा.
बंसी लाल के परिवार से इस बार दो भाई-बहन आपस में एक-दूसरे को मुकाबला देंगे. बीजेपी से किरण चौधरी की बेटी श्रृति चौधरी और कांग्रेस से अनिरुद्ध चौधरी का नाम चुनाव के लिए घोषित किया गया है.
देवी लाल के परिवार से इस बार चुनाव में कुल 8 लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है. जिसमें दुष्यंत चौटाला, सुनैना चौटाला, आदित्य चौटाला, अमित सिहाग चौटाला, रणजीत चौटाला, दिग्विजय चौटाला, अर्जुन चौटाला और अभय चौटाला शामिल हैं.
इन सीटों पर होगा परिवारवाद के बीच मुकाबला
तोशाम सीट
हरियाणा की तोशाम सीट हमेशा से पूर्व सीएम बंसी लाल का गढ़ मानी जाती है. इस बार चुनाव के बंसी लाल के पोता-पोती के बीच मुकाबला होगा. श्रृति चौधरी को भाजपा ने और अनिरुद्ध चौधरी को कांग्रेस ने इस सीट से टिकट दिया है. आपको बता दैं, इसे पहले कांग्रेस पार्टी की तरफ से श्रृति चौधरी ने इस सीट से चुनाव लड़ा था, परंतु उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
डबवाली सीट
इस सीट पर होने वाले चुनाव में चौटाला परिवार के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा. इस सीट पर चाचा, भाई और भतीजे आपस में एक-दूसरे के साथ मुकाबला करेंगे. इस सीट पर जेजेपी ने दिग्विजय चौटाला का मुकाबला इनेलो के उम्मीदवार आदित्य चौटाला से होगा. आपको बता दें, आदित्य चौटाला दिग्विजय चौटाला के चाचा है.
वहीं कांग्रेस ने अमित सिहाग चौटाला को टिकट दी है. अमित सिहाग देवीलाल के भाई राम दिंगवत के पोते और डॉ. केवी सिंह के बेटे हैं.
उचाना सीट
इस सीट पर चौटाला परिवार और बीरेन्द्र सिंह के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा. बीरेन्द्र सिंह के बेटे बृजेन्द्र सिंह और अजय चौटाला का बेटा दुष्यंत चौटाला आमने-सामने मैदान में उतरे हैं.
रानिया सीट
इस सीट पर भी चौटाला परिवार के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. यहां पर दादा-पोते एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. इनेलो ने यहां पर अभय चौटाला के बेटे अर्जुन चौटाला को टिकट दी है. जिनका सीधा मुकाबला अपने चाचा रणजीत सिंह से होगा. इस बार के चुनाव में रणजीत निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.और उन्हें जेजेपी का पूरा समर्थन मिला है.
इसके अलावा अंबाला कैंट सीट और पिहोवा सीट पर भी एक ही परिवार के सदस्य आपस में मुकाबला करने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं.
ये भी पढ़ें: Haryana: चुनाव में ‘लाल’ के 12 उम्मीदवार … जानिए किन दावेदारों को कहां से मिली टिकट?