Haryana Politics: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) से पहले प्रदेश सरकार भाजपा (BJP) को बड़ा झटका लगा है. चुनाव के लिए पार्टी से टिकट ने मिलने की वजह से नाराज बीजेपी ओबीसी मौर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कर्णदेव कम्बोज (KaranDev Kamboj) ने शुक्रवार (13 सितंबर) कांग्रेस का हाथ पकड़ लिया है.
ऐसा करने वाले कर्णदेव कम्बोज पहले नेता नहीं है. जब से भाजपा ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, तब से हरियाणा बीजेपी के कई बड़े नेता ने पार्टी छोड़ दी है. पार्टी छोड़ नेताओं में से कुछ ने दूसरी राजनीतिक पार्टी ज्वाइन कर ली हैं, तो कुछ नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. कर्णदेव कम्बोज ने शुक्रवार को भूपेन्द्र हुड्डा और कांग्रेस के पार्टी अध्यक्ष उदयभान की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए हैं.
सीट न मिलने पर बीजेपी से थे नाराज
कर्णदेव कम्बोज ने इस बार विधानसभा चुनाव में इंद्री और रौदार में से एक सीट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी. इसके लिए वह काफी लंबे समय से तैयारियों में भी लगे हुए थे, परंतु पार्टी ने उनकी जगह इंद्री सीट से रामकुमार कश्यप और रौदार से श्याम सिंह राणा को टिकट दिया. जिसके बाद कर्णदेव पार्टी से नाराज थे और आखिरी में पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए.
भूपेन्द्र हुड्डा ने बीजेपी पर कसा तंज
कांग्रेस आ रही है, भाजपा जा रही है!
BJP OBC मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कर्ण देव कंबोज ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। शामिल होने वालों में मुख्य रूप से –
बलविंद्र दिमान (BJP ओबीसी जिला अध्यक्ष, जींद)
विपिन (चेयरमैन ब्लॉक समिति,… pic.twitter.com/M0GbDRGbd3— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) September 13, 2024
कर्णदेव कम्बोज को पार्टी में शामिल करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस आ रही है और भाजपा जा रही है.
बीजेपी द्वारा टिकट न मिलने पर नाराज कर्णदेव कम्बोज को मनाने खुद सीएम नायब सिंह सैनी उनके घर गए थे. वहां पर कर्णदेव से मिलने के लिए सीएम सैनी ने अपना हाथ आगे बढ़ाया. लेकिन टिकट नहीं मिलने से बौखलाए कर्णदेव ने उनसे हाथ ने मिलाते हुए सीएम सैनी का अपमान कर दिया.
ये भी पढ़ें: Haryana: गोबिंद कांडा सहित 8 कैंडिडेट्स के नामांकन हुए रिजेक्ट, जानिए क्या है वजह?