Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों के लिए 40 नेताओं की सूची जारी कर दी है. इस स्टार प्रचार लिस्ट में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रिंयका गांधी समेत हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कन्हैया कुमार का नाम भी शामिल है.
कांग्रेस स्टार प्रचारकों की सूची में विनेश-बजरंग समेत इन नेताओं को किया शामिल
पार्टी ने हरियाणा से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला,अध्यक्ष उदयभान, हिमाचल प्रदेश से सीए सुक्खू, पंजाब से कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजावरिंग, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा का नाम भी शामिल है. लिस्ट में राजस्थान से अशोक गहलोत और सचिन पायलट का नाम भी शामिल है. कांग्रेस ने फिलहाल ही पार्टी में शामिल हुए विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का नाम भी शामिल है.
इस दिन जनता करेगी फैसला
हरियाणा में 15वीं विधानसभा के लिए सभी 90 सीटों पर एक चरण में 5 अक्तूबर को चुनाव होने जा रहे हैं. जिसके बाद 8 अक्तूबर को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे. नामांकन करने की प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरु हो गया था. नामंकन करने की लास्ट डेट 12 सितंबर थी. 13 सितंबर को नामाकन पत्रों की जांच होगी. और 16 सितंबर क नामांकन वापस लिए जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें: Haryana Elections 2024: BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी समेत 40 नेताओं के साथ सौंपी कमान