Haryana Assembly Elections 2024: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को गोहाना से भाजपा प्रत्याशी अरविंद शर्मा और बरोदा से प्रदीप सांगवान का नामांकन पत्र दाखिल करवाया.
इस अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि लूट का राज कायम करने के सपने छोड़ दे कांग्रेस.
गोहाना विधानसभा से प्रत्याशी वरिष्ठ एवं कद्दावर नेता डॉ. अरविंद शर्मा जी एवं बरोदा से प्रत्याशी श्री प्रदीप सांगवान जी को गोहाना में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उन्हें भव्य विजय की शुभकामनाएं दी।
गोहाना और बरोदा की सरदारी के आशीर्वाद से भाजपा प्रदेश में तीसरी बार सरकार… pic.twitter.com/KoL8k3uha9
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) September 12, 2024
मुख्यमंत्री ने हुड्डा के 10 साल के कार्यकाल की तुलना अपने 56 दिनों के कार्यकाल से करते हुए कहा कि यदि भूपेन्द्र हुड्डा चाहें, तो दोनों कार्यकालों की तुलना कर सकते हैं. उन्होंने कहा, “मेरे 56 दिनों का कार्यकाल विकास का ट्रेलर है, असली पिक्चर 8 अक्टूबर को चुनावी नतीजों के बाद सामने आएगी.”
उन्होंने कांग्रेस शासन के दौरान महिलाओं, युवाओं और गरीबों पर हुए अत्याचारों का जिक्र करते हुए कहा कि अब जनता को हिसाब चुकता करने का समय आ गया है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हरियाणा की जनता ने 10 साल पहले ही हुड्डा को नकार दिया था, और इस बार भी उन्हें हरियाणा की सत्ता नहीं सौंपी जाएगी. हुड्डा को
सत्ता से स्थायी रूप से बेदखल कर दिया गया है, और उन्हें “लूट का राज” कायम करने का सपना छोड़ देना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने अपने शासन के दौरान 24 घंटे मुख्यमंत्री आवास के दरवाजे खुले रखने की बात करते हुए हुड्डा पर कटाक्ष किया, कि उनके समय में शाम 6 बजे के बाद काम बंद हो जाता था. वहीं, भाजपा प्रत्याशी अरविंद शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 2014 में जिस कांग्रेस को जनता ने नकारा था, वह आज भी वैसी ही है. शर्मा ने मुख्यमंत्री के 56 दिनों में लिए गए 126 ऐतिहासिक फैसलों का भी जिक्र किया.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: INLD ने जारी की 11 उम्मीदवारों की लिस्ट, BJP बागी नेता आदित्य चौटाला को इसी सीट से मिली टिकट