Yagi Strom Threat: वियतनाम (Vietnam) में यागी तूफान (Yagi Storm) ने पिछले छह दिन में जमकर कहर बरपाया है. इस शक्तिशाली तूफान से बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ है. कई नदियां उफान पर हैं. चौतरफा बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. अब तक कम से कम 197 नागरिकों को इस तूफान निगल लिया. इससे राजधानी हनोई भी अछूती नहीं है. इस तूफान से सर्वाधिक तबाही उत्तरी वियतमान में हुई है.
मलेशिया के समाचार पत्र द सन के अनुसार, वियतनाम के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि शनिवार को आए यागी तूफान के कारण हुए भूस्खलन और व्यापक बाढ़ से कम से कम 197 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं. वियतनाम को तीन दशक में पहली बार ऐसे शक्तिशाली तूफान का सामना करना पड़ा है.
इस समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के विदेशमंत्री पेनी वोंग ने तूफानी संकट का सामना कर रहे वियतनाम को को तीन मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (1.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर) मानवीय सहायता देने का वादा किया है. वोंग ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया ने प्रभावित परिवारों की मदद के लिए विमान से जरूरत का सामान भिजवाया है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था, चीन पॉलिसी और गर्भपात समेत कई मुद्दों पर ट्रंप-हैरिस के बीच हुई बहस, जानिए कौन किस पर पड़ा भारी?