Earthquake: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समते उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में बुधवार (11 सितंबर) को भूकंप के झटके महसूस हुए. भूकंप का मुख्य केंद्र पाकिस्तान के करोर से 25 किलोमीटर की दूरी दक्षिण-पश्चिम मे था. पाकिस्तान के इस्लामाबाद और लाहौर में भी भूकंप के झटको को महसूस किया गया. भूकंप को तीव्रता 5.8 दर्ज की गई है.
इन राज्यों में महसूस हुए भूकंप के झटके
An earthquake with a magnitude of 5.8 on the Richter Scale hit Pakistan at 12:58 pm (IST) today: National Center for Seismology pic.twitter.com/zhBonY3YTb
— ANI (@ANI) September 11, 2024
देश की राजधानी दिल्ली -एनसीआर समेत हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटको को महसूस किया गया.
ये भी पढ़ें: Haryana Elections 2024: JJP-ASP गठबंधन ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची, यहां देखें पूरी लिस्ट