Haryana Assembly Elections 2024: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को लाडवा विधानसभा के लिए नामांकन पत्र भरा. नामांकन के लिए नायब सिंह सैनी के रोड शो में पूरा लाडवा उमड़ पड़ा. नायब सैनी के लिए एक अलग तरह का लगाव लोगों के दिलों में नजर आ रहा था. रोड शो में इतनी भारी संख्या में पहुंचे सैनी के समर्थकों और लाड़वा की जनता ने मुहर लगा दी है कि इस बार लाड़वा ही सीएम सिटी होगा. इसमें कोई दो राय भी नहीं हैं कि जिस तरह नामांकन रैली और रोड शो में भीड़ पहुंची है उसे देखकर कहा जा सकता है कि लाड़वा से मुख्यमंत्री नायब सैनी तो जीत ही रहे हैं, साथ ही हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बन रही है.
लोकसभा कुरुक्षेत्र में पोस्टर लगाने वाले एक बूथ स्तर के कार्यकर्ता से उसी लोकसभा का सांसद बनना,पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनना,प्रदेश का मुख्य सेवक (मुख्यमंत्री) बनना और आज लाडवा विधानसभा से पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन करना यह केवल और केवल भाजपा में ही सम्भव है। pic.twitter.com/vWb86y6TXd
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) September 10, 2024
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नामांकन पत्र दाखिल करते समय केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और सांसद नवीन जिंदल मौजूद रहे. नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हवन करके अपने कार्यालय का उद्घाटन किया. हवन में उनकी पत्नी सुमन सैनी और भाजपा के नेता मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जब नामांकन पत्र भरने निकले तो रोड शो के दौरान जगह-जगह उन पर फूलों की बरसात की गई. जनता ने नायब सैनी को सिर आंखों पर बैठा लिया. उनके स्वागत में जगह-जगह लोग खड़े थे. बच्चों में भी नायब सैनी के प्रति स्नेह था और उन्होंने भी फूल बरसाकर सैनी का जोरदार स्वागत किया. नायब सैनी ने बड़े की सरल अंदाज में हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया और सभी से मिले भी.
थानेसर सीट से चुनाव लड़ रहे मंत्रिमंडल के मेरे सहयोगी @SubashSudha3 जी के नामांकन दाखिल करने के अवसर पर उपस्थित रहा।
थानेसर के मेरे परिवारजन सुधा जी को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने हेतु पूरे मन और पूरी ऊर्जा के साथ प्रतिबद्ध है।
मेरी ओर से उन्हें अनेकों शुभकामनाएं। pic.twitter.com/fSkZKUqsbm
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) September 10, 2024
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने रोड शो में ट्रैक्टर भी चलाया। इस दौरान युवाओं ने हुंकार भरी कि लाडवा से सीएम नायब सैनी को सबसे ज्यादा वोट से जिताकर चंडीगढ़ भेजेंगे. इसके अलावा रोड शो में भाजपा जिंदाबाद के नारों से लाडवा गूंज उठा. जगह-जगह जलपान की व्यवस्था भी की गई थी. लाडवा की जनता का जोश देखते ही बन रहा था. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की लहर है. मतदाताओं ने तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है. लाडवा की पगड़ी का सम्मान बनाए रखना मेरा दायित्व है और ये सम्मान कभी कम नहीं होने दूंगा.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: BJP उम्मीदवार मंजू हुड्डा ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- ‘कांग्रेस ने हमेशा झूठ बोलकर लोगों को किया गुमराह’