Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2024) का बिगुल बज चुका है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां आए दिन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर रही है. इसी बीच हरियाणा बीजेपी ने दो लिस्ट के माध्यम से 88 प्रत्याशियों के नाम क ऐलान कर दिया है. पार्टी ने इस चुनाव में जहां एक तरफ कई नए चेहरों पर दांव लगाए हैं, तो कुछ विधायकों के टिकट भी काटे हैं. इन्हीं में से एक भारतीय रेसलर बबीता फोगाट (Babita Phogat) का नाम भी इस वक्त काफी चर्चा में है.
बीजेपी ने इस बार चरखी दादरी विधानसभा सीट से बबीता फोगाट का टिकट काट दिया है. इसकी जगह पार्टी ने सुनील सांगवान को चुनावी मैदान में उतारा है. बबीता फोगाट को बीजेपी से टिकट न मिलने पर उनके पिता महावीर फोगाट (Mahavir Phogat) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं जिसमें उन्होंने कहा है कि पा्र्टी ने जो भी फैसला लिया है वह काफी सोच समझकर लिया है. पार्टी में हर किसी को टिकट मिलना संभव नहीं है. पार्टी जो फैसला करे उसे स्वीकार कर लेना चाहिए.
विनेश फोगाट के राजनीति में शामिल होने पर ताऊ महावीर फोगाट ने जताई नाराजगी
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) संग 6 सितंबर को कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे. विनेश फोगाट के राजनीति में शामिल होने पर उनके ताऊ महावीर फोगाट ने अपनी नाराजगी जताई और कहा कि विनेश फोगाट ने राजनीति में आने में जल्दबाजी कर ली है. उन्हें साल 2028 में होने वाले ओलंपिक का इंतजार करना चाहिए था और गोल्ड मेडल जीतकर आना चाहिए था. राजनीति में आए लोगों को जनता 5 साल में भूल जाती हैं परंतु ओलंपिक में पदक विजेता खिलाड़ी को जनता नहीं भूलती है.
ये भी पढ़ें: Haryana: BJP ने जारी की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट, विनेश के खिलाफ भाजपा ने ‘कैप्टन योगेश’ को उतारा मैदान में