कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के सिखों से जुड़े बयान पर भारतीय जनता पार्टी(BJP) ने तीखा हमला किया है. भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी विदेशी धरती पर देश को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. वे खतरनाक नैरेटिव सेट करने की कोशिश कर रहे हैं.
मंगलवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि जब राहुल गांधी विपक्ष के नेता नहीं थे, तब वह कभी भी अपने शब्दों को लेकर मजबूत नहीं थे. वह ज्ञान की कमी के कारण ऐसा बोलते हैं. कुछ संवेदनशील मुद्दे हैं, जिनमें हमारी राष्ट्रीय पहचान, एकता और ताकत शामिल है.
हरदीप पुरी ने कहा कि विविधता में एकता जैसे विषयों पर जब वह बोलते हैं तो ऐसा लगता है कि वह उन चीजों पर एक नया, बल्कि खतरनाक नैरेटिव सेट करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हाेंने कहा कि उनका(राहुल गांधी) कहना है कि देश में सिखों को ‘पगड़ी’ और ‘कड़ा’ पहनने में परेशानी हो रही है. लेकिन सभी सिखों को सिख होने पर बेहद गर्व है. किसी को भी अपने धर्म के अनुसार रहने औऱ पगड़ी पहनने में कोई दिक्कत नहीं है. आज सिख 1947 के बाद इतिहास में किसी भी समय की तुलना में अधिक सुरक्षित और सम्मानित महसूस कर रहा है. उन्हाेंने कहा कि यदि सिख समुदाय ने कभी असुरक्षा और अस्तित्व संबंधी खतरे की भावना महसूस की है, तो वह समय कांग्रेस के शासन का काल रहा है. 1984 में एक नरसंहार किया गया था सिख समुदाय के खिलाफ, जिसमें 3000 निर्दोष लोग मारे गए थे.
प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने राहुल को चुनौती दी कि वे यही बात भारत में बोलकर दिखाएं. अगर यही बातें वे हमारे देश में कहेंगे तो उनके खिलाफ अदालत में मामला दर्ज कराया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने मंगलवार को अमेरिका के वर्जीनिया में कहा कि लड़ाई इस बात को लेकर है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी पहनने की इजाजत दी जाएगी. क्या एक सिख को भारत में कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी या वह गुरुद्वारा जा सकेगा… लड़ाई इसी बात को लेकर है, और यह सिर्फ सिखों के लिए नहीं है, यह सभी धर्मों के लिए है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: ‘कांग्रेस के इस घातक बयान से सावधान रहें…’ राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर मायावती का पलटवार