Train Derailment Case in Solapur: उत्तर प्रदेश के कानपुर और राजस्थान के अजमेर के बाद अब महाराष्ट्र के सोलापुर में भी मालगाड़ी को डिरेल करने का मामला सामने आया है. दरअसल, सोलापुर में कुर्डुवाडी स्टेशन है यहां से दो किलोमीटर दूर रेलवे ट्रेक पर बड़ा सिमेंटेड पत्थर देखा गया. लोको पायलट ने सावधानी बरती, जिससे की हदसा टल गया.
ये सिमेंटेड पत्थर जिले के कुर्डुवाडी स्टेशन से लगभग 700 किलोमीटर दूर सिंग्नल पॉइंट के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा देखा गया. इस मामले में में सीनियर सेक्शन इंजीनियर कुंदन कुमार ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत की है. रेलवे पुलिस ने मिली जानकारी के मुताबिक, कुर्डुवाडी स्टेशन से करीब 700 मीटर दूर पूर्व दिशा की ओर रेलवे ट्रैक पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बड़ा बड़ा सिमेंटेड पत्थर रख दिया गया.
इन रेलवे ट्रैकों को भी मिली उड़ाने की साजिश
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में ट्रेन पलटाने की साजिश ने सभी के दिलों को दहला दिया इसी की तर्ज पर अब एक मामला राजस्थान (Rajasthan) से सामने आया है जिससे सुन लोगों के बीच हड़कंप मच गया है. अजमेर में रेलवे ट्रैक पर मोटे-मोटे सीमेंट के ब्लॉक रखे हुए मिले जिसे देखकर रेलवे प्रसाशन तुरंत हरकत में आते हुए चौकन्ना हो गया.
दरअसल कुछ अराजक तत्वों में अपने खतरनाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए रेलवे ट्रैक पर बड़े-बड़े पत्थर रख दिए. मालगाड़ी इन सीमेंट के ब्लॉक्स से टकरा गई हालांकि रेस इन पत्थरों को भेदते हुए आगे निकल गई. जैसे ही लोको पायलेट को इसकी जानकारी मिली उसने फौरन इसकी घटना की जानकारी आरपीएफ को दे दी. इसके बाद घटना स्थल पर पहुंच कर रेल और रेलवे ट्रैक का निरिक्षण किया गया.
बता दें कि बड़ी संख्या में इन दिनों रेलवे से जुडे़ ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, राजस्थान में अकेले एक महीने में यह तीसरी बड़ी घटना है जिसने प्रसाशन के हाथपांव फुला दिए हैं और ट्रैन को बेपटरी करने की साजिश रची गई. इससे पहले भी 28 अगस्त को बारां के छबड़ा में रेल की पटरी पर बाइक का स्क्रैप मिला था. वहीं कुछ दिन पहले ही अहमदाबाद में भी जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भारी-भरकम सीमेंट के ब्लॉक से टकरा गई थी.
हाल ही में यूपी के कानपुर में भी ऐसी घटना सामने आई जिसमें कानपुर के पास ही रेलवे लाइन पर एलपीजी सिलेंडर मिला, इसके साथ मिठाई के डिब्बों में बारूद, माचिस, पेट्रौल जैसे सामानों के मिलने से हड़कंप मच गया. उस वक्त कालिंदी एक्स्प्रेस उस रास्ते पर जा रही थी और उसमें यह हादसा होने स बाल-बाल बचा. पुलिस की तरफ से एक्शन लेते हुए इस मामले मे 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें से 2 हिस्ट्रीशीटर हैं.
ये भी पढ़ें: Kalindi Express: कानपुर में रेलवे ट्रैक पर LPG सिलेंडर रख कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश