Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2024) के लिए कांग्रेस कुल 41 उम्मीदवारों (Congress Candidates List) के नाम की घोषणा कर चुकी है. कांग्रेस द्वारा चुनाव के लिए जारी की गई लिस्ट के अनुसार पार्टी ने 12 जाट,3 ब्राह्मण, 4 पंजाबी, 9 एससी, 3 मुस्लिम, 9 ओबीसी और 1 सिख शामिल है. कांग्रेस द्वारा जारी किए प्रत्याशियों में कुछ सीटों पर बदलाव किए हैं.
दुष्यंत चौटाल के खिलाफ उचाना से बृजेन्द्र सिंह को दिया टिकट
कांग्रेस ने रविवार ( 8 सितंबर) को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की जिसमें जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) के खिलाफ उचाना सीट से हिसार से पूर्व सांसद बृजेन्द्र सिंह (Brijendra Singh) को टिकट दिया है. इस सीट से मुकाबला काफी टक्कर का होने वाला है.
बंसीलाल की विरासत पर होगा अनिरुद्ध चौधरी और श्रृति चौधरी के बीच मुकाबला
भिवानी जिले के अंतर्गत आने वाली तोशाम सीट से कांग्रेस ने पूर्व स्वर्गीय बंसलील के पोते और रणबीर महेन्द्रा के बेटे अनिरुद्ध चौधरी को टिकट दिया है. वहीं इस सीट बीजेपी ने पूर्व विधायक किरण चौधरी की बेटी श्रृति चौधरी को टिकट दिया है. आपको बता दें, किरण चौधरी के भाजपा में शामिल होने के बाद यह सीट खाली हो गई थी. अब इस सीट पर भाई-बहन के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा.
कांग्रेस ने बादशाहपुर सीट से बीजेपी के पूर्व पीडब्लयूडी मंत्री राव नरबीर को मैदान में उतारा है. इसके साथ ही इस लिस्ट में अब तक कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला और पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन का नाम शामिल नहीं है. जबकि इन तीनों ने ही सीएम बनने की इच्छा जाहिर की है. गुरुग्राम सीट से पूर्व मंत्री सुखबीर सिंह का टिकट काट मोहित ग्रोवर पर दांव खेला है.
ये भी पढ़ें: Haryana: BJP नेता दीपक डागर हुए बागी, निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया फैसला