Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा रतिया से भाजपा विधायक (BJP MLA) लक्ष्मण नापा (Laxman Napa) ने अपने हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस ज्वाइन कर ली है. पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी विशेष तौर पर मौजूद रहे.
आज दिल्ली में रतिया से भाजपा विधायक लक्ष्मण नापा ने अपने हजारों सर्मथकों के साथ कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।
इस दौरान उनके साथ रतिया हलके के करीब 22 गांवों के सरपंच, ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि गुरतेज सिंह और वॉइस चेयरमैन कुलदीप सिंह मानक भी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।
आप… pic.twitter.com/p4NnwzH6IU
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) September 5, 2024
लक्ष्मण नापा के साथ हलके के 22 सरपंचों, ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि गुरतेज सिंह और वॉइस चेयरमैन कुलदीप सिंह मानक ने भी कांग्रेस ज्वाइन की. हुड्डा और उदयभान ने सभी का पार्टी में स्वागत किया.
उन्होंने (हुड्डा) ने कहा कि लक्ष्मण नापा और उनके साथियों ने सही समय पर सही फैसला लिया है. उनका यह फैसला बीजेपी को सत्ता से बाहर करने और बड़े बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनाने में सहयोगी साबित होगा.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: BJP ने चुनाव के लिए जारी की 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इन नए चेहरों पर लगाया दाव