Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) की लिस्ट जारी करते ही पार्टी में बगावत तेज हो गई है. भाजपा पार्टी (BJP) को गुरुवार (5 सितंबर) को बड़ा झटका लगा है. उम्मीदवारों की सूची में नाम ने मिलने वाले नाराज नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. साथ ही हरियाणा बीजेपी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष और बानी खेड़ा से नेता सुखविंदर मांडी ने भी पार्टी छोड़ दी है.
फतेहाबाद के रतिया सीट से टिकट मिलने पर भाजपा विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी से रिजाइन दे दिया है. इसकी जगह पार्टी ने इस बार रतिया विधानसभा सीट से सुनीता दुग्गल पर दांव खेला है. कयास लगाए जा रहे हैं कि अब लक्ष्मण नापा कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
इसके अलावा बीजेपी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री सीमा गैबीपुर ने भी सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. वहीं भारतीय योगेश्वर दत्त से उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी होने के बाद अपने एक्स हैंडल पर एक ट्वीट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि चरित्र पर जब बात आती है, तो क्यो ये दशा तेरी, ये पापियों के हक नहीं लें ये परीक्षा तेरी, तू खोद की खोज में निकल… . योगेश्वर दत्त के द्वारा शेयर किया गया काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. सतीश खोला निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में है क्योंकि रेवाड़ी सीट से भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया है.
"चरित्र जब पवित्र है तो क्यों है यें दशा तेरी, ये पापियों को हक़ नहीं कि लें ये परीक्षा तेरी, तू ख़ुद की खोज में निकल…" #sportslife pic.twitter.com/rX8b8pZTks
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) September 5, 2024
बीजेपी ने देवीलाल चौटाला के बेटे रणजीत चौटाला का टिकट भी काटा है. इसकी जगह भाजपा ने शीशपाल कंबोज को चुनावी मैदान में उतारा है. इसी बीच रणजीत चौटाला ने अपने सिरसा आवास पर समर्थकों की एक बैठक बुलाई. जिसके बाद उन्हें पद से इस्तीफा दे दिया है. रणजीत चौटाला अब निर्दलीय चुनाव लड़ने का सोच रहे हैं.
उकलाना सीट से टिकट न मिलने पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता शमशेर सिंह गिल ने पार्टी की सदस्यता और सभी पदों से रिजाइन दे दिया है.
वहीं, बीजेपी युवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित जैन ने भी इस्तीफा दे दिया है.
ये भी पढ़ें: Haryana: BJP ने चुनाव के लिए जारी की 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इन नए चेहरों पर लगाया दाव