Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा प्रदेश में विधानसभा (Haryana Assembly Election) का बिगुल बज चुका है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम पर मंथन करने में लगी हुई है. पिछले कई दिनों से हरियाणा बीजेपी की चल रही मीटिंग के बाद पार्टी किसी भी समय अपने प्रत्याशियों के नाम की पहली लिस्ट आउट कर सकती है. बीजेपी द्वारा जारी होने वाली पहली लिस्ट में 21 नेताओं के नाम शामिल हो सकते हैं. जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री सैनी, केन्द्रीय मंत्री कंवर पाल गुर्जर का नाम भी शामिल है. आइए जानें भाजपा ने किस सीट से किस नेता को मौका दिया है.
इन नेताओं को मिल सकती है चुनाव लड़ने की टिकट
लाडवा – नायब सिंह सैनी
अंबाला कैंट – अनिल विज
अंबाला सिटी – असीम गोयल
थानेसर – सुभाष सुधा
फरीदाबाद ओल्ड – विपुल गोयल
तिगांव – राजेश नागर
पृथला – दीपक डागर
बल्लभगढ़ – मूलचंद शर्मा
होडल – हरेंद्र राम रतन
पलवल – गौरव गौतम
सोहना – तेजपाल तंवर
अटेली – आरती राव
रेवाड़ी – मंजू यादव
बावल – संजय मेहरा
नांगल – चौधरी अभय सिंह यादव
जींद – महिपाल डांडा
पानीपत – प्रमोद विज
जींद – कृष्ण मिड्डा
लोहारू – जेपी दलाल
तोशाम – श्रुति चौधरी
जगाधरी – कंवर पाल गुर्जर
5 अक्टूबर को होगी हरियाणा में कुल 90 सीटों पर वोटिंग
आपको बता दें, हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को एक ही चरण में चुनाव आयोजित किए गए हैं. और 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी. इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में जहां एक तरफ भाजपा तीसरी बार अपनी सरकार बनाने को कोशिश में लगी हुई हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस सत्ता में आने का प्रयास कर रही है. इस बार प्रदेश में होने वाले चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: Haryana: क्या कांग्रेस में शामिल होंगी रेसलर विनेश फोगाट? अटकलों के बीच बजरंग पूनिया संग राहुल गांधी से की मुलाकात