IC 814 Kandahar Hijack: साल 1999 के कंधार प्लेन हाईजैक पर आधारित फिल्म को आईसी 914 काधांर हाईजैक रिलीज के साथ ही विवादों का सामना करना पड़ा. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस वेब सीरीज के साथ खुद ओटीटी प्लेटफॉर्म को भी सरकारी फटकार सुनाई गई. इसमें आतंकियों के नामों को हिंदू रखे जाने पर बवाल उठ खड़ा हुआ जिसके बाद इसके सींस में बदलाव की मांग उठने लगी.
बता दें कि हाल ही में भारत के सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से नेटफ्लिक्स को इस मामले को लेकर समन भेजा गया. जिसके बाद अब खुद नेटफ्लिक्स की तरफ से बयान सामने आया है.
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर इस वेब सीरीज को लेकर काफी आलोचना हो रही है. यूजर्स का दावा है कि वेब सीरीज के निर्माताओं ने जानबूझकर अपहर्ताओं के नाम बदलकर ‘भोला’ और ‘शंकर’ किए हैं. नेटफिल्क्स पर आई नई वेब सीरीज 1999 में एयर इंडिया के विमान आईसी-814 के हाईजैक होने के घटनाक्रम पर आधारित है. वेब सीरीज को अनुभव सिन्हा ने निर्देशित किया है.
नेटफ्लिक्स इंडिया की वाइस-प्रेसिडेंट कंटेंट मोनिका शेरगिल ने आधिकारिक बयान में कहा, “1999 में इंडियन एयरलाइंस की उड़ान 814 के अपहरण से अपरिचित दर्शकों के लाभ के लिए प्रारंभिक डिस्क्लेमर में अपहर्ताओं के वास्तविक और कोड नामों को शामिल करने के लिए अपडेट किया गया है.”
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंडिया की प्रमुख मोनिका शेरगिल ने आज सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव से शास्त्री भवन मुलाकात की.
पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस मुद्दे पर कल बयान दिया था. उनका कहना है कि वे उस घटनाक्रम के दौरान लगातार नजर बनाए हुए थे. यह साफ है कि अपहरण में शामिल लोग पाकिस्तान समर्थित आतंकी थे. ऐसे में अपहरणकर्ताओं के हिन्दू नाम कहां से आए. वे खुश हैं कि मामले में आईएडंबी मंत्रालय ने संज्ञान लिया है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: ‘IC 814 Kandahar Hijack’ वेब सीरीज पर छिड़ा घमासान, आंतकियों के नाम पर शुरु हुआ विवाद, जानिए पूरा मामला