BAN vs PAK: बांग्लादेश ने अपने शीर्ष छह खिलाड़ियों के महत्वपूर्ण योगदान की बदौलत पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
जीत के लिए 185 रनों का पीछा कर रहे बांग्लादेश ने, जिसने रावलपिंडी में दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन 42/0 से खेलना शुरू किया, दूसरे सत्र में मुशफिकुर रहीम और शाकिब अल हसन की अनुभवी जोड़ी की बदौलत 6 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.
2-0 की जीत बांग्लादेश की दूसरी विदेशी सीरीज जीत (एक सीरीज में कम से कम दो मैच) थी, इससे पहले उसने 2009 में वेस्टइंडीज (2-0) के खिलाफ जीत दर्ज की थी. यह पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की पहली सीरीज जीत भी थी.
पांचवें दिन शादमान इस्लाम ने मोहम्मद अली की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर बांग्लादेश की पारी को आगे बढाया.
इस बीच, पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने भी अच्छी लाइन में गेंदबाजी की और सलामी बल्लेबाजों को परेशान किया. मोहम्मद अली के ओवर में कुछ मौके ऐसे आए जब गेंद खेलने के बाद चूक गई और जाकिर हसन के बल्ले से गेंद का निचला किनारा भी लगा.
बांग्लादेशी सलामी बल्लेबाजों ने अपनी साझेदारी को पचास के पार पहुंचाया और दिसंबर 2022 के बाद से बांग्लादेश की पहली पचास से अधिक रन की ओपनिंग साझेदारी बनाई. जाकिर ने 40 रन बनाए लेकिन मीर हमजा ने उन्हें बोल्ड कर उनकी पारी का अंत कर दिया.
पाकिस्तान की अनुशासित गेंदबाजी के कारण बांग्लादेश के बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं था.
लगातार तीन मेडन के बाद, शादमान ने हमजा की पैड पर फुल डिलीवरी को चौके के लिए भेजा. हमजा के अगले ओवर में उन्हें भाग्यशाली ब्रेक भी मिला, जब आगा सलमान ने दूसरी स्लिप में एक मुश्किल मौका गंवा दिया.
उसी ओवर में, शादमान ने एक शॉर्ट बॉल को कवर के पार भेजकर एक और चौका लगाया. लेकिन इसके बाद खुर्रम शहजाद की गेंद पर ड्राइव करने की कोशिश में वे मिड ऑफ पर कैच थमा बैठे. शादमान ने 24 रन बनाए.
इसके बाद कप्तान नजमुल हुसैन शांतो और मोमिनुल हक के बीच अच्छी साझेदारी हुई. दोनों ने मिलकर 57 रन जोड़े और अपनी टीम का स्कोर 127 तक पहुंचाया.
127 के कुल स्कोर पर नजमुल ने सलमान की गेंद पर शॉर्ट लेग पर कैच थमा बैठे. नजमुल ने 38 रन बनाए. 153 के स्कोर पर मोमिनुल हक 34 रन बनाकर अबरार अहमद का शिकार बने. यहां से मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 22) और शाकिब अल हसन (नाबाद 21) ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और बांग्लादेश को 6 विकेट से ऐतिहासिक जीत दिला दी.
बांग्लादेश की जीत का आधार लिटन दास और मेहदी हसन मिराज ने दूसरे और तीसरे दिन तैयार किया. पहले दिन का खेल पूरी तरह से धुल जाने के बाद, बांग्लादेश ने दूसरे दिन पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए उतारा और शान मसूद और सैम अयूब के अर्धशतकों की बदौलत उन्हें अच्छी शुरुआत मिली. हालांकि, बांग्लादेश ने नियमित रूप से विकेट चटकाए और सलमान के अर्धशतक के बावजूद, वे पाकिस्तान को पहली पारी में 274 रनों पर रोकने में सफल रहे. जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और एक समय उन्होंने केवल 26 रनों पर 6 विकेट गंवा दिये.
लेकिन लिटन के शानदार शतक (138 रन) और मेहदी के अर्धशतक (78) के साथ सातवें विकेट के लिए दोनों की 165 रनों की साझेदारी ने बांग्लादेश को पाकिस्तान के स्कोर के करीब पहुंचने में मदद की और पाकिस्तानी टीम को 12 रनों की बढ़त मिली.
बांग्लादेश ने चौथे दिन शानदार गेंदबाजी की और हसन महमूद के पहले पांच विकेट और नाहिद राणा के करियर के सर्वश्रेष्ठ (44 रन देकर 4 विकेट) प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को 172 रनों पर आउट कर दिया. इस तरह बांग्लादेश को जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे बांग्लादेश ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Paris Paralympics 2024 में भारत के खाते में 15 पदक, एक दिन में 8 मेडल जीत रचा शानदार इतिहास