BJP Mega Membership Campaign: भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज से राष्ट्रीय सदस्यता अभियान 2024 शुरू करने जा रही है. इस सदस्यता अभियान का शुभारंभ शाम 5 बजे नई दिल्ली में बीजेपी हेडक्वाटर से होगा.
2 सितंबर से शुरू हो रहे भाजपा के सदस्यता अभियान से जुड़ें। 88 00 00 2024 पर मिस्ड कॉल करें, सदस्य बनें। pic.twitter.com/UGuhIpGbPB
— BJP (@BJP4India) September 1, 2024
भाजपा ने आज सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील के साथ एक्स हैंडल पर साझा की है. भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को भी उनके चित्र के साथ साझा किया है. इसमें प्रधानमंत्री ने कहा है-” मैं एक ऐसा छोटा आदमी हूं जो छोटे लोगों के लिए कुछ बड़ा करना चाहता हूं. पार्टी ने लोगों से अपील की है कि दो सितंबर से शुरू हो रहे भाजपा के सदस्यता अभियान से जुड़ें.
बता दें, इस अभियान के तहत सबसे पहले खुद पीएम मोदी पार्टी के सदस्य बनेंगे, बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे. वहीं 3 सिंतबर को बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शपथ लेंगे. उन्हें वहां के प्रदेश अध्यक्ष ही शपथ दिलाएंगे.
इस अभियान के तहत अगर किसी को बीजेपी का सदस्य बनना है तो वो घर बैठे ही ऑनलाइन मोड से सदस्य बन सकता है. इसके लिए पार्टी ने एक नंबर जारी किया है. 88000024 इस नंबर पर मिस्ड कॉल करके पार्टी की सदस्यता पाई जा सकती है. इसके साथ ही नमो ऐप, बीजेपी की वेबसाइट और क्यूरआर कोड स्कैन करके पार्टी का सदस्य बना जा सकता है.
2 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेतागण भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। मुझे इस बात का अभिमान है कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।
देश को सुखी, समृद्ध और संपन्न बनाना, आतंक व भ्रष्टाचार से मुक्त करना और देश… pic.twitter.com/9gLbr8kkwN
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 1, 2024
भाजपा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के विचार भी एक्स हैंडल पर साझा किए हैं. उन्होंने कहा, ’दो सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके साथ भाजपा के प्रमुख नेतागण सदस्यता ग्रहण करेंगे. मुझे इस बात का अभिमान है कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. देश को सुखी, समृद्ध, संपन्न और विश्वगुरु बनाना हमारा उद्देश्य है. भारत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्वगुरु बनने की प्रक्रिया में आगे चल रहा है. इसलिए मैं प्रार्थना करता हूं कि एक बार फिर आप सब सदस्यता ग्रहण कर देश के भविष्य को बदलने में सहयोग करें.’
बता दें इस मेगा सदस्यता अभियान के जरिए जो भी बीजेपी का सदस्य बनेगा. उसकी पूरी कुंडली पार्टी के पास होगा. वहीं इस स्कीम में एआई का इस्तेमाल भी किया जा रहा है, जिससे एक ही व्यक्ति को दो बार पार्टी का सदस्य बनने से रोका जा सके.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: तीन वंदे भारत ट्रेन को PM Modi ने दिखाई हरी झंडी, इन राज्यों में बढ़ी कनेक्टिवटी