Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इस दौरान प्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) पर ईडी (ED) ने सख्त एक्शन लिया है. ईडी ने भूपेन्द्र हुड्डा, MGF डेवलपमेंट, EMAAR सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 843 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. ईडी ने दिल्ली और गुरुग्राम सहित कुल 20 गांवों में कार्रवाई कर करोड़ों की संपत्ति को जब्त किया था.
जानें क्या है पूरा मामला ?
ईडी ने मानेस लैंड डील मामले में भूपेन्द्र हुड्डा से कुच महीनों पहले करीब 7-8 घंटे लंबी पूछताछ की थी. जिसके बाद ईडी ने गुरुग्राम के 1500 करोड़ रुपये के जमीन घोटाला मामले में हुड्डा को नोटिस भेज कार्यालय आने के लिए कहा था. ईडी ने हुड्डा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने MGF डेवलपमेंट और EMAAR कंपनियों सहित मिलकर काफी सस्ते दामों में जमीन खरीदी थी, जिससे उन लोगों समेत सरकार को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था. साल 2009 में हरियाणा की कांग्रेस सरकार ने गुरुग्राम के सेक्टर 58 से 63, 65 से 67 की कुल 1417.07 एकड़ जमीन को भूमि अधिग्रहण अधिनियम 1984 की धारा 4 के तहत अधिसूचना जारी की थी.
ये भी पढ़ें: Haryana: मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए बिना विधानसभा चुनाव लडे़गी कांग्रेस