Haryana: हरियाणा प्रदेश के हिसार नगर निगम ऑफिस (Hisar Municipal Corporation) में कर्मचारियों के द्वारा पहनने जाने ड्रेस और कपड़ों पर बदलवा किए गए है. जिसके तहत ऑपिस में जीन्स पहनना अब से वर्जित माना जाएगा. हिसार नगर निगम की नवनियुक्त कमिश्नर डॉ. वैशाली शर्मा ने ड्यूटी के दौरान कर्मचारियो को जीन्स पहनने का नया आदेश जारी किया है. साथ ही कहा है कि ऑफिस आने के लिए फॉर्मल ड्रेस की पहननें. कमिश्नर द्वारा जारी किए गए आदेश का सख्त पालन करने के लिए कहा गया है.
सभी अधिकारियों को आदेश भेज दी ये जानकारी
हिसार नगर निगम कार्यालय की नवनियुक्त कमिश्नर डॉ. वैशाली शर्मा ने ऑफिस में काम करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मेल भेजा है. जिसमें स्पष्ट रुप से यह लिखा गया है कि हिसार नगर निगम कार्यालय में काम करने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सूचित किया जाता है कि ड्यूटी के दौरान औपचारिक (फॉर्मल) वस्त्र ही पहनें. अनपौचरिक (जीन्स इत्यादि) वस्त्र पहनना मना है. जारी आदेशों का पालना पूरा किया जाए.
जानिए आदेश जारी करने के पीछे की वजह
हिसार नगर निगम में कमीश्नर द्वारा जारी किए गए नए आदेश के पीछे मुख्य वजह यह बताई जा रही है कि ऑफिस में ड्यूटी के दौरान कई कर्मचारी चप्पल और जीन्स में आ रहे हैं. जिससे ऑफिस का डेकोरम बिगड़ रहा है. जिसकी वजह से कमिश्नर डॉ. वैशाली शर्मा ने ऑफिस में फॉर्मल ड्रेस (पैन्ट, शर्ट और शूज) पहनने को कहा है.
ये भी पढ़ें: Haryana: विधानसभा चुनाव को लेकर नड्डा के घर कोर कमेटी की बैठक, शाह-सीएम सैनी समेत कई नेता मौजूद