Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) का लेकर राजनीतिक दलों में हलचल तेज होती हुई नजर आ रही है. जहां एक तरफ भाजपा (BJP) तीसरी बार प्रदेश में सरकार बनाने जुटी है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस (Congress) सत्ता में वापसी करने के प्रयास कर रही है. फिलहाल अभी तक दोनों में से किसी भी पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. इसी बीच बुधवार को हुई कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने बड़ा फैसला लिया है, जिसे कुमारी सैलजा को बड़ा झटका लगा है. हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने मीटिंग के बात प्रेस से बात करते हुए जानकारी दी है कि हरियाणा में मौजूद सांसद विधानसभा चुनाव नहीं लड सकते हैं. यह बात कांग्रेस ने स्ष्ट कर दी है हरियाणा चुनाव में मौजूदा सांसद को टिकट नहीं मिलेगी.
18-20 प्रत्याशियों के नाम पर बनी सहमति
अजय माकन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए 18-20 उम्मीदवारों के नाम पर पार्टी मुहर लगा चुकी है. स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में अजय माकन, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा समेत कई नेता शामिल हुए. जिसमें अजय माकन ने नेताओं और प्रदेश के बदलते हालातों के बारे में फीडबैक लिया .
मीटिंग खत्म होने के बाद हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने बताया कि कांग्रेस ने हरियाणा से मौजूदा लोकसभा और राज्यसभा से सांसद नेताओं को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट देने से साफ तौर पर मना कर दिया है. सांसदों को चुनाव के दौरान प्रचार करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. फिर भी यदि कोई सांसद विधानसभा चुनाव लड़ने की जिद करता है तो उसे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बात करनी होगी.
माना जा रहा है कि कांग्रेस द्वारा स्क्रीनिंग कमेटी में लिए गए फैसले से सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि कुमारी सैलजा ने कई बार प्रदेश के लिए काम करने की इच्छा जताई है. अब देखना है यह कि कांग्रेस द्वारा लिए गए इस फैसले से हरियाणा कांग्रेस पार्टी के अंदर कुछ बदलाव देने को मिलता है या नहीं. आपको बता दें, हरियाणा कांग्रेस में हुड्डा और सैलजा के बीच सीएम की दावेदारी को लेकर आपस में मतभेद चल रहे हैं. जिसके बाद सीएम के लिए दावेदारी चुनने का जिम्मा खुद कांग्रेस हाईकमान ने लिया है.
ये भी पढ़ें: Haryana: विधानसभा चुनाव से पहले जाट-गैर जाट के बीच उलझी पार्टियां, जानिए प्रदेश का जातिगत समीकरण