Haryana: हरियाणा राज्य में विधानसभा चुनाव की पास आती तारीख को देते हुए सभी पार्टियां जोरों-शोरों से तैयारियों चल रही है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी पर भर्ती रोकने बीजेपी युवा मार्चा के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया. बीजेपी प्रदर्शनकारी युवाओं मे कांग्रेस पर भर्ती रोकने का आरोप लगाया है. भाजपा के कार्यकर्ताओ ने चंडीगढ़ एमएलए हॉस्टल के बाहर से अपना प्रदर्शन शुरु करते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के आवास की तरफ अरी पैदल यात्रा शुरू की. प्रदर्शन को रोकने के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने बैरिकेडिंग की मदद से प्रदर्शनकारियों को रास्ते में रोकने लगे.
बैरिकेडिंग को क्रॉस करने पर चंडीगढ़ पुलिस ने बीजेपी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर उन्हें रोकने की कोशिश की. साथ ही पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव हरीश गुर्जर ने आरोप लगाया है कि सरकार द्वारा निकाली गई भर्तियो को कांग्रेस रोकना चाहती है, इन भर्तियों को रोकने के खिलाफ ही आज यहां युवा सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन करने के लिए एकजुट हुए हैं.
बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस चुनाव आयोग से अपनी शिकायत वापस लें. जिसके बाद आसानी से भर्तियां हो सकें. यदि इसके बाद भी सरकार परिणाम घोषित नहीं करती हैं, तो हम सरकार के खिलाफ भी प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें: Haryana: 2 सितंबर को JJP की एडवाइजरी कमेटी में तय होंगे उम्मीदवारों के नाम