Ladwa Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 1 अक्टूबर को चुनाव होंगे, तो 4 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे. इस बार होनै वाले विधानसभा चुनाव में सीएम नायब सिंह सैनी के लाडवा सीट से चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है.
लाडवा विधानसभा सीट (Ladwa Constituency) का हरियाणा में काफी जानी-मानी सीट रही है. हरियाणा में लाडवा सीट 2008 में अस्तित्व में आई थी. इस साल लाडवा सीट पर चौथी बार चुनाव लड़े जाएंगे. सबसे पहले इस सीट से INLD के नेता शेर सिंह बड़शामी विधायक बने थे. फिलहाल इस सीट से कांग्रेस नेता मेवा सिंह विधायक हैं. इस बार अक्टूबर में होने वाले चुनाव के लिए किसी भी राजनीतिक पार्टी ने अभी तक इस सीट से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है.
जानें लाडवा विधानसभा सीट का इतिहास
साल 2008 में हरियाणा में परिसीमन के बाद लाडवा सीट अस्तित्व में आई थी. लाडवा हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में होता है. लाडवा सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है. इस सीट के अंतर्गत कुल 145 गांव शामिल होते हैं.
साल 2009 में पहली बार हुए विधानसभा चुनाव में इनेलो नेता शेर सिंह बड़शामी ने चुनाव जीतकर यहां के विधायक बने थे. शेर सिंह बड़शामी ने कांग्रेस नेता कैलाशो सैनी को हराया था.
साल 2014 में हुए चुनाव में इस सीट से भाजपा नेता डॉ. पवन सैनी ने जीत हासिल कर अपनी पार्टी का खाता खोला था. पवन सैनी ने इनेलो की नेत्री बच्चन कौर बड़शामी को हार दिलाई थी.
साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की नेता मेवा सिंह ने जीत कर कांग्रेस का खाता खोला था. मेवा सिंह ने 57,665 वोटों के साथ अपनी जीत का परचम लहराया था. वहीं भाजपा नेता पवन सैनी को 45,028 वोटों के साथ दूसरा स्थान मिला था. तीसरे स्थान पर इनेलो नेत्री सपना बड़शामी ने 15,513 वोटों के साथ अपनी जगह बनाई थी.
जानें लाडवा विधानसभा सीट का जातीय समीकरण
लाडवा विधानसभा सीट में कुल 1,37,405 वोटर्स है. इस सीट से पुरुष वोटर्स की संख्या 95507 और महिला वोटर्स की संख्या 87190 है. इस सीट अनुसूचित जाति की संख्या लगभग 21.85 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें: Haryana: विधानसभा चुनाव से पहले जाट-गैर जाट के बीच उलझी पार्टियां, जानिए प्रदेश का जातिगत समीकरण