Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही है. ऐसे में पार्टियों में नेताओं का दल-बदल और गठबंधन देखने को मिल रहा है. अब हरियाणा चुनाव की रणनीति में एक नया गठबंधन देखने को मिलेगा. यह गठबंधन जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के बीच हुआ है. गठबंधन के साथ-साथ दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग भी हो चुकी है. जहां एत तरफ जजपा 70 तो, वहीं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) 20 सीटों पंर विधानसभा के चुनाव लड़ेगी. इस बात की जानकारी पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्र शेखर रावण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी है.
किसान कमेरे आगे बढ़ – जीत ले अपना चंडीगढ़ !
जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के गठबंधन का आधिकारिक ऐलान आज दिल्ली में हुई प्रेस कांफ्रेंस कर दिया गया। जननायक जनता पार्टी हरियाणा की 70 सीटों और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) हरियाणा की 20 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ने… pic.twitter.com/09ZHoLsZG6— Dushyant Chautala (@Dchautala) August 27, 2024
जानें कौन-सी पार्टी कितने सीटों पर लड़ेगी चुनाव?
हरियाणा विधानसभा में कुल 90 सीटें आती हैं. जिसमें से जजपा 70 और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. दोनों पार्टियां जल्द ही प्रत्याशियों के नाम की भी घोषणा कर देगी. पहले इस नए गठबंधन में आम आदमी पार्टी के शामिल होने की भी संभावना जताई जा रही थी, लेकिन अभी तक ऐसा कुछ सामने नहीं आया है.
जानें कौन हैं चंद्र शेखर आजाद (रावण)?
चंद्र शेखर आजाद (रावण) आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष है. चंन्द्र शेखर आजाद युवा दलित के बीच काफी मशहूर है. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में चंद्र शेखर आजाद ने नगीना सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जहां से उन्हें जीत मिली. फिलहाल वह अभी सांसद है. इससे पहले उनकी पार्टी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और यूपी से विधानसभा चुनाव लड़े हैं.
ये भी पढ़ें: Haryana: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह ने BJP पर साधा निशाना, बोले- ‘गांधी परिवार से डर’