Legends League Cricket: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के कुछ ही दिन बाद लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket LLC) में शामिल हो गए हैं.
आधुनिक समय के सफेद गेंद के महान खिलाड़ी के रूप में खुद को स्थापित करने वाले धवन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और जीवंत व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं.
एलएलसी की एक प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से धवन ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट में शामिल होने को लेकर कहा, “लेजेंड्स लीग क्रिकेट के साथ इस नए अध्याय को शुरू करना मेरी सेवानिवृत्ति के बाद आदर्श प्रगति जैसा लगता है. मेरा शरीर अभी भी खेल की मांगों के लिए तैयार है. और जबकि मैं अपने निर्णय के साथ सहज हूं, क्रिकेट मेरा अभिन्न अंग है, यह मुझसे कभी नहीं छूटेगा, मैं अपने क्रिकेट मित्रों के साथ फिर से जुड़ने और नई यादें बनाते हुए अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए उत्सुक हूं.”
शिखर के करियर में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां शामिल हैं. वह 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने. उन्होंने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 44.1 के प्रभावशाली औसत, टी20ई में 27.92 और 91.35 के स्ट्राइक रेट के साथ 6,793 से अधिक रन बनाए हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम और इंडियन प्रीमियर लीग में उनके योगदान ने एक क्रिकेट आइकन के रूप में उनकी स्थिति को मजबूत किया है. एक दशक से अधिक के अपने करियर में उन्होंने 269 मैच खेले और 40 की औसत से 10, 867 रन बनाए.
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक रमन रहेजा ने लीग में धवन का स्वागत करते हुए कहा, “हम शिखर धवन को हमारे साथ जोड़कर रोमांचित हैं. उनका अनुभव और प्रतिभा निस्संदेह प्रतिस्पर्धा को बढ़ाएगी और प्रशंसकों का मनोरंजन करेगी. हम उन्हें इसमें देखने के लिए उत्सुक हैं.”
लीजेंड्स लीग क्रिकेट का अगला सीजन सितंबर 2024 में आयोजित किया जाएगा.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: मशहूर प्लेयर शिखर धवन ने क्रिकेट की दुनिया को कहा अलविदा, वीडियो शेयर कर हुए इमोशनल