Haryana Assembly Elections 2024: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में 100 ग्राम वजन अधिक होने से गेम से बाहर हुई विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को अब किसी पहचान की जरुरत नहीं है. हाल ही में पेरिस से वापस लौटी विनेश फोगाट का स्वागत दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ. रविवार (25 अगस्त) को विनेश फोगाट ने अपना 30वां जन्मदिन मनाया. जन्मदिन के खास मौके पर रोहतक के सर्वखाप महापंचायत ने विनेश फोगाट को सोने के पदक से सम्मानित किया है. वहीं दूसरी ओर जन्मदिन सेलिब्रिटे के दौरान विनेश ने हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर संकेत दिए है. जब विनेश पेरिस से वापस दिल्ली आई थी. उस दौरान उन्हें वहां लेने आए लोगों में एक शख्स खूब चर्चा में बने हुए हैं, वह औक कोई नहीं हरियाणा प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेन्दर हुड्डा के बेटे दीपेन्द्र हुड्डा है. उसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार के प्रदेश विधानससभा चुनाव में विनेश फोगाट कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव लड़ती हुई नजर आ सकती हैं.
कार्यक्रम के दौरान इमोशनल हुई विनेश फोगाट
रोहतक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने पेरेंट्स का नाम लेते ही विनेश फोगाट अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाई और रोने लगी. उन्होंने कहा कि आज मेरे पापा हमारे बीच नहीं है, लेकिन वह यह देखकर काफी खुश होंगे कि उनकी बेटी अब पूरे देश की बेटी बन गई है.’ साथ ही उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं अपनी मां का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने इतनी हिम्मत और संघर्ष के बीच मुझे ताकतवर बनाया हैं.
विधानसभा चुनाव को लेकर विनेश ने कही ये बात
विनेश फोगाट के वापस देश लौटने के बाद से उके चुनाव लड़ने की बात काफी सुर्खियों में बनी हुई है. विनेश ने समारोह के दौरान कहा कि अभी लड़ाई बाकी है. विनेश के इस बात से यह म्मीद जताई जा रही है कि वह इस बार का चुनाव लड़ सकती है. अभी कुछ दिनों पहले विनेश फोगाट की मुलाकात प्रदेश के पू्र्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से हुई थी. आपको बता दें, गर विनेश फोगाट कांग्रेस सीट से चुनाव लड़ती है, तो उनका मुकाबला उनकी चचेरी बहन बबीता फोगाट से होगा. दोनों ही बहनें चरखी दादरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. बबीता फोगाट बीजेपी से इस बार चुनाव लड़ेगी.
ये भी पढ़ें: Haryana: सीएम सैनी ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोले-‘गोहान में लिखी गई थी कांग्रेस-हुड्डा के अत्याचारों की किताब’