Rania Assembly Constituency: हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) की तारीख का ऐलान हो चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने जीत के लिए तैयारियां शुरु कर दी है. हरियाणा प्रदेश में कुल 90 विधानसभा सीट हैं, जिसमें से रानियां सीट का इतिहास काफी खास रहा है. रानियां विधानसभा सीट सिरसा जिले में आती है. साल 1966 में हरियाणा और पंजाब के बंटवारे के दौरान इस रानिया क्षेत्र को हरियाणा प्रदेश में जोड़ दिया गया था.
जानें रानिया सीट का इतिहास?
रानिया विधानसभा सीट का गठन साल 2009 में हुआ था. और उसी साल यहां से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़े गए थे, जिसमें INLD नेता कृष्ण लाल ने कांग्रेस नेता रंजीत सिंह को हराकर जीत हासिल की थी. रानिया विधानसभा सीट पर चौटाला परिवार का कब्जा रहा है.
साल 2014 में दूसरी बार हुए विधानसभा चुनाव ने एक बार फिर INLD ने जीत का परचम लहराया था. INLD नेता राम चंद कंबोज इस सीट से विधायक बने थे. उन्होंने कांग्रेस नेता रणजीत सिंह और निर्दलीय नेता गोबिन्द कांडा को हराकरा सीट अपने नाम की थी.
साल 2019 में हुए रानिया सीट से हुए विधानसभा चुनाव से रणजीत चौटाला ने जीत हासिल की थी. लेकिन इस साल मई में हुए लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान इन्होंने सिरसा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, साथ ही रानिया सीट से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से यह विधानसभा सीट खाली है.
इस साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव 1 अक्टूबर को होंगे और 4 अक्टूबर को चुनावों की नतीजे आएंगे. फिलहाल अभी तक इस विधानसभा सीट के लड़ने के लिए किसी भी राजनीतिक दल ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है.
ये भी पढ़ें: Haryana Assembly Election 2024: जानिए पानीपत की इन 4 विधानसभा क्षेत्रों से जुड़ा राजनीतिक इतिहास