Haryana Assembly Election 2024: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला कन्वीनर बजरंग गर्ग ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार चुनाव से पहले ही हार मान चुकी है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के मंत्री जेपी दलाल का हताशापूर्ण बयान दर्शाता है कि भाजपा की हार तय है. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर हिसार के शाहपुर गांव के सरकारी स्कूल में रैली करके चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप भी लगाया.
बजरंग दास गर्ग शुक्रवार को पत्रकारोें से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हरियाणा के मंत्री जेपी दलाल सरेआम कह रहे हैं कि अगर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनी तो उसे भाजपा छह माह में गिरा देगी। इससे साफ जाहिर होता है कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपनी हार मान चुकी है. सारा देश जान चुका है कि भाजपा सरकार ने हमेशा ही लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया जबकि भाजपा की केंद्र सरकार ने इसी प्रकार हिमाचल व राजस्थान में चलती सरकार गिराने की नाकाम कोशिश की थी. हिमाचल से 6 विधायक उठाकर पंचकूला लाये गये और राजस्थान की गहलोत सरकार में 14 विधायक गुड़गांव के आलीशान होटल में ठहरा कर सरकार गिराने की नाकाम कोशिश की थी. यह सारा खेल देश की जनता ने देखा था। उस समय भी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हिमाचल व राजस्थान की सरकार बचाने का काम किया था. इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन वीरसिंह खालिया, अनाज मंडी एसोसिएशन के जिला प्रधान पवन गर्ग, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजय जाखड़, गुरुदीप सिंह, ईश्वर मोर, सतीश सराहवत जोली, बजरंग असरावां, वैश्य समाज के जिला प्रधान एनके गोयल, राजगुरु मार्केट आर्गेनाइजेशन के संरक्षक अक्षय मलिक, व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन राजेंद्र बंसल, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल, प्रदेश युवा सचिव भारत सोनी, अनिल बिश्नोई व सुरेश सिंगला आदि प्रतिनिधि मौजूद थे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: टाइगर के खौफ से फैली दहशत, राजस्थान के सरिस्का से भागा, सर्च आपरेशन जारी