Tiger in Haryana: अलवर सरिस्का टाइगर रिजर्व से भाग हुआ बाघ ST-2303 को हरियाणा के झबुआ जंगल में देखा गया है. झबुआ जंगल हरियाणा के रेवाड़ी जिले में आता है. यह बाघ सरिस्का टाइगर रिजर्व से दूसरी बार बाहर निकलकर आया है. टाइगर के पैरों के निशानों से उसके यहां होने का पता चला. वन विभाग की टीम बाघ को ढूंढने की तलाश में जुट गई है. साथ ही आसपास रहने वाले लोगों की सुरक्षाा को लेकर चिंता की जाहिर की है. वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि 800 एकड़ का यह झबुआ जंगल टाइगर के लिए काफी छोटा है. इसलिए उसका जल्द से जल्द ट्रैंकुलाइज़ किया जाना चाहिए.
जंगल में लगे कैमरों में सुबह 705 बजे टाइगर की तस्वीरें कैप्चर हुई है. जिसमें टाइगर को आराम से बैठे हुए कैप्चर किया गया है. नर टाइगर तीन साल का है. कमरे में तस्वीरें देखने के बाद रेस्क्यू टीम ने टाइगर की तलाश जारी कर दी है. साथ ही अधिकारियों ने बताया कि इन दिनों जगंल में टाइगर को शिकार करने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई होगी.
आपको बता दें, सरिस्का टाइगर रिजर्व हरियाणा के झबुआ से 125 किलोमीटर दूर है.
रेस्क्यू टीम ने रेवाड़ी के आसपास वाले इलाके जड़थल, निखरी, खरखड़ा में रहने वाले लोगों से अनुरोध किया है कि जब तक टाइगर पकड़ में नहीं आ जाता है, थोड़ी सावधानी बरतें.रात के समय अकेले घर से बाहर न निकलें. अगर आपको बाघ दिखें, तो भूलकर भी उन्हें भड़काने या चिड़ाने का प्रयास न करें. क्योंकि बाघ तभी अटैक करेगा, जब उसे कोई परेशान करेगा.
यह भी पढ़ें: Haryana: रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर से चुनाव प्रचार पर रहेगा प्रतिबंध