SEBI: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने देश के मशहूर बिजनेसमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) पर बड़ा एक्शन लिया है. सेबी ने अनिल अंबानी के ऊपर अगले 5 साल के लिए बैन लगाया है. यह रोक सिक्योरिटीज मार्केट में लगाया गया है. साथ ही सेबी ने अनिल अंबानी के ऊपर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना भई लगाया है. इसके साथ ही सेबी ने अन्य 24 और संस्थाओं पर भी रोक लगाई है.
जानें पूरा मामला
सेबी द्वारा अनिल अंबानी के लिए उठाया गया यह बड़ा एक्शन पूरा रिलायंस होम फाइनेंस (RHFL) के पैसों (फंड) के डायवर्जन से जुड़ा हुआ है. सेबी ने सिक्योरिटीज मार्केट से रिलांयस होम फाइनेंस को 6 महीने के बैन और 6 लाख रुपये का फाइन भी लगाया है.
सेबी द्वारा बैन वाली खबर बाहर आने के बाद रिलायंस के पावर शेयर में 5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है.
सेबी द्वारा दी गई रिपोर्ट में उन्होंने अनिल अंबानी और कंपनी मैनेजमेंट के ऊपर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था. सेबी ने RHFL के फंड के साथ हेराफोरी की है. उन्होंने इस फंड को अयोग्य उधारकर्ताओं को लोन के रुप में दिया है, लेकिन अपनी संबद्ध संस्थाओं को लोन के रुप में दिखाया हुआ है.
ये भी पढ़ें: Share Market में दिखा उतार-चढ़ाव, Nifty 24798 अंक पर हुआ बंद