PM Modi Visit Poland: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) आज पोलैंड (Poland) में अपने समकक्ष डोनाल्ड टस्क के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इसके बाद पोलैंड के राष्ट्रपति अंद्रजेज डुडा (President Andrzej Duda), वहां के उद्योगपतियों और इंफ्यूलेंसर्स से अलग-अलग मुलाकात करेंगे. देरशाम प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन के लिए रवाना हो जाएंगे.
वर्ष 1991 में पूर्व सोवियत गणराज्य से अलग होकर बने देश यूक्रेन की यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी. राजधानी कीव में कल राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ बैठक होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने उम्मीद जताई है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ वह यूक्रेन-रूस तनाव को समाप्त करने को लेकर बातचीत करेंगे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: गाजा पर इजरायली हमला, युद्धविराम की उम्मीद पर अमेरिकी विदेश मंत्री पहुंचे इजराइल