Karnal: हरियाणा के करनाल के तरावड़ी शहर की कॉलोनी में बुधवार (21 अगस्त) को एक बड़ा हादसा हुआ. दरअसल लखपत कॉलोनी के घर में अचानक से आग लग गई. जिसके चलते लाखों रुपए का नुकसान हुआ. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने अपनी जान को जोखिम में रखकर घर में मौजूद गैस सिलैंण्डरों को बाहर निकाल दिया. जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया.
बताया जा रहा है जिस समय लखपति कॉलोनी में यह हादसा हुआ, उस दौरान घर में कोई भी मौजूद नहीं था. घर के आसपास रहने वाले पड़ोसियों ने जब घर से धुंआ निकले हुए देखा, तो उन्होंने फायर ब्रिगेड को इस घटना के बारे में जानकारी दी. साथ ही मकान मालिक को भी इस आग के बारे में बताया. जब मकान मालिक और फायर ब्रिगेड ने घर में पहुंची तो उस समय वहां काफी भयंकर आग लगी हुई थी. घर के रखा सामान आग में जलकर राख बन चुका था.
फायर ब्रिगेड की टीम ने घर के रसोईघर में रखे दो सिलैण्डरों को आग की चपेटों से बचाकर बाहर निकाला. साथ ही पानी से आग को काबू करना का प्रयास भी किया. जांच से आग लगने के कारण शॉर्ट सार्केट बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Haryana: मेडिकल स्टूडेंट से मारपीट मामले में महिला आयोग हुई एक्टिव, आरोपी डॉक्टर की MBBS डिग्री रद्द करने की मांग