Haryana Assembly Election 2024: वरिष्ठ इनेलो (INLD) नेता सुनैना चौटाला ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने अपने 10-10 सालों के शासनकाल में फतेहाबाद की जनता के साथ भेदभाव किया है. इन 20 सालों में फतेहाबाद विकास के मामले में काफी पिछड़ गया है जबकि इससे पूर्व ओमप्रकाश चौटाला के 5 साल के शासनकाल में फतेहाबाद में रिकार्ड विकास कार्य करवाए गए थे. इस बार के विधानसभा चुनाव में फतेहाबाद की जनता बदलाव के लिए वोट करेगी और यहां से इनेलो-बसपा गठबंधन का प्रत्याशी रिकार्ड वोटों के साथ जीत दर्ज करेगा.
सुनैना चौटाला पूर्व उपमुख्यमंत्री जननायक चौधरी देवीलाल की जयंती पर 25 सितम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर फतेहाबाद दौरे पर हैं. सुनैना चौटाला ने शहर में दर्जनभर स्थानों पर आयोजित जलपान कार्यक्रमों में भाग लिया. इन कार्यक्रमों में पहुंची इनेलो नेता सुनैना चौटाला का शहरवासियों ने जोरदार स्वागत किया और सभी ने एक स्वर में सुनैना चौटाला से फतेहाबाद से चुनाव लडऩे का आग्रह किया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुनैना चौटाला ने कहा कि इस बार भी जननायक चौधरी देवीलाल की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी. इसको लेकर वे फतेहाबाद के दौरे पर हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों को लेकर इनेलो का एक-एक कार्यकर्ता आज फील्ड में उतरा हुआ है और इनेलो जोर-शोर से चुनावों की तैयारियों में जुटी है.
फतेहाबाद से चुनाव लडऩे के सवाल पर उन्होंने कहा कि टिकट देना पार्टी हाईकमान का काम है. पार्टी हाईकमान अगर उन्हें फतेहाबाद से चुनाव लडऩे का आदेश देता है तो वह अवश्य यहां से चुनाव लड़ेगी. इनेलो नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव इंडिया वर्सेज इनेलो था. लोग भाजपा सरकार को हराना चाहते थे जिस कारण क्षेत्रीय दलों को ज्यादा समर्थन नहीं मिल पाया लेकिन उस समय लोगों ने साफ कर दिया था कि विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता अभय सिंह चौटाला का कर्ज उतारने का काम करेगी. अभय सिंह चौटाला ही एकमात्र ऐसे नेता है जिन्होंने किसान हितों को लेकर अपनी सीट छोडऩे में एक मिनट तक नहीं लगाया. उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनावों में इनेलो-बसपा गठबंधन प्रदेश में कमाल करेगा.
उन्होंने कहा कि जनता का ध्यान विकास पर न जाए, इसको लेकर भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता को पोर्टलों और कागजों में उलझा कर रख दिया. प्रोपर्टी आईडी के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. हजारों रुपये प्रोपर्टी आईडी ठीक करवाने के नाम पर वसूले जा रहे है. इनेलो नेता अभय चौटाला साफ कर चुके हैं कि इनेलो सरकार बनते ही पोर्टल, प्रोपर्टी आईडी जैसे जनता को परेशान करने वाले फैसलों को बदला जाएगा और राशन कार्ड पर जनता को सभी सुविधाएं मिलेंगी. सुनैना चौटाला ने कहा कि इनेलो सरकार बनने पर अफसरशाही पर नकेल कसी जाएगी और जनता का राज, जनता के लिए होगा.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: किरण चौधरी ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन किया दाखिल, सीएम सैनी संग कई नेता रहे मौजूद