Puja Khedkar News: दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने महाराष्ट्र की बर्खास्त ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर (Trainee IAS Puja Khedkar) को बड़ी राहत मिली है. हाई कोर्ट ने पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर लगी रोक को 29 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है. जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने मामले की अगली सुनवाई 29 अगस्त को करने का आदेश दिया.
आज सुनवाई के दौरान पूजा खेडकर की ओर से पेश वकील ने कहा कि यूपीएससी की ओर से दाखिल जवाब कल ही मिला है. उन्होंने उस पर जवाब दाखिल करने के लिए समय देने की मांग की. इसके बाद हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई 29 अगस्त को करने का आदेश दिया. हाई कोर्ट ने पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर लगी रोक को भी 29 अगस्त तक बढ़ा दिया. बता दें 12 अगस्त को हाई कोर्ट ने पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी थी.
इससे पहले पूजा खेडकर ने पटियाला हाउस कोर्ट की ओर से अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी.
कुछ दिन पहले 2023 बैच की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर पर सत्ता के दुरुपयोग और फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए आरक्षण का लाभ लेने जैसे कई आरोप लगे थे. इन आरोपों के बाद केंद्र सरकार ने पूजा खेडकर के खिलाफ सभी आरोपों की जांच के लिए एक सदस्यीय पैनल का गठन किया था. हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग ने 31 जुलाई को पूजा की उम्मीदवारी को रद्द करते हुए भविष्य में उनके परीक्षाओं में शामिल होने पर रोक लगा दी है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: UPSC ने लेटरल एंट्री से संबंधित भर्तियों का विज्ञापन किया रद्द, केंद्र सरकार ने दिए थे निर्देश